Friday, December 4, 2009

Gmail, Facebook accessible on cable TV!

There's good news for those who use cable television services. You can now check your mail, watch YouTube videos or connect with friends on Facebook at the regular cable subscription charge of Rs. 150-200 per month.

Logic Eastern, a Noida-based manufacturer of cable infrastructure, has developed special set-top boxes which come with an in-built patented hardware that enables connection to Gmail, Facebook and YouTube. The company has made possible two-way flow of data - from websites to cable operators to consumers and return by using the existing cellphone technology.

The company has installed large servers which download Gmail, YouTube and Facebook pages on behalf of its subscribers and pushes them on to their television screens. For now, consumers can access this service with a special remote control. However the company is developing a wi-fi keyboard that will be given along with the set-top boxes. Also, apart from the remote control, consumers can use their mobile phones to surf channels or access these websites.

Logic Eastern has already deployed 60,000 such set-top boxes across South Delhi, Mumbai, Bangalore, Nagpur, Bhubaneswar and Jammu. The company has roped in ICICI as an investor. It has bought a 20 percent stake, which is helping Logic Eastern monetise these services that even existing Internet Protocol Television (IPTV) companies and the Direct-to-Home (DTH) operators have not been able to achieve.

"We believe it will be critical for cable operators to differentiate their services by leveraging the massive bandwidth that their cables take to each home. This is something that even DTH cannot do," says Vineet Wadhwa, Chief Technology Officer and Promoter of Logic Eastern. Instead of value-added services, the company prefers to call them 'enhanced services.' But how safe is accessing your email via cable? It is as safe as logging on to the internet on your home computer or laptop, says Wadhwa”.

Ref :

The Kremlin

The Moscow Kremlin otherwise known as the Russian Parliament  sometimes referred to as simply The Kremlin, is a historic fortified complex at the heart of Moscow, overlooking the Moskva River (to the south), Saint Basil's Cathedral and Red Square (to the east) and the Alexander Garden (to the west). It is the best known of kremlins (Russian citadels) and includes four palaces, four cathedrals, and the enclosing Kremlin Wall with Kremlin towers. The complex serves as the official residence of the President of Russia.

The name The Kremlin is often used as a metonym to refer to the government of the Soviet Union (1922–1991) and its highest members (such as general secretaries, premiers, presidents, ministers, and commissars), in the same way the name Whitehall refers to the British government, or White House refers to the executive branch of the government of the United States. It is still used in reference to the government of the Russian Federation. "Kremlinology" referred to the study of Soviet policies.

Ref: Wikipedia

Wednesday, December 2, 2009

jQuery

jQuery is a lightweight JavaScript library that emphasizes interaction between JavaScript and HTML. It was released in January 2006 at BarCamp NYC by John Resig.

jQuery is free, open source software, dual-licensed under the MIT License and the GNU General Public License, Version 2.

Microsoft and Nokia have announced plans to bundle jQuery on their platforms,[2] Microsoft adopting it initially within Visual Studio[3] for use within Microsoft's ASP.NET AJAX framework and ASP.NET MVC Framework whilst Nokia will integrate it into their Web Run-Time platform.

Features

jQuery contains the following features:

  • DOM element selections using the cross-browser open source selector engine Sizzle, a spin-off out of the jQuery project
  • DOM traversal and modification (including support for CSS 1-3)
  • Events
  • CSS manipulation
  • Effects and animations
  • Ajax
  • Extensibility
  • Utilities - such as browser version and the each function.

Ref : Wikipedia

XHTML

Extensible Hypertext Markup Language, or XHTML, is a family of XML markup languages that mirror or extend versions of the widely used Hypertext Markup Language (HTML), the language in which web pages are written.

While HTML (prior to HTML5) was defined as an application of Standard Generalized Markup Language (SGML), a very flexible markup language framework, XHTML is an application of XML, a more restrictive subset of SGML. Because XHTML documents need to be well-formed, they can be parsed using standard XML parsers—unlike HTML, which requires a lenient HTML-specific parser.

XHTML 1.0 became a World Wide Web Consortium (W3C) Recommendation on January 26, 2000. XHTML 1.1 became a W3C Recommendation on May 31, 2001. XHTML5 is undergoing development as of September 2009, as part of the HTML5 specification.

Ref : Wikipedia

Cascading Style Sheets

Cascading Style Sheets (CSS) is a style sheet language used to describe the presentation semantics (that is, the look and formatting) of a document written in a markup language. Its most common application is to style web pages written in HTML and XHTML, but the language can be applied to any kind of XML document, including SVG and XUL.

CSS is designed primarily to enable the separation of document content (written in HTML or a similar markup language) from document presentation, including elements such as the layout, colors, and fonts. This separation can improve content accessibility, provide more flexibility and control in the specification of presentation characteristics, enable multiple pages to share formatting, and reduce complexity and repetition in the structural content (such as by allowing for tableless web design). CSS can also allow the same markup page to be presented in different styles for different rendering methods, such as on-screen, in print, by voice (when read out by a speech-based browser or screen reader) and on Braille-based, tactile devices. While the author of a document typically links that document to a CSS style sheet, readers can use a different style sheet, perhaps one on their own computer, to override the one the author has specified.

CSS specifies a priority scheme to determine which style rules apply if more than one rule matches against a particular element. In this so-called cascade, priorities or weights are calculated and assigned to rules, so that the results are predictable.

Ref : Wikipedia

Wednesday, November 25, 2009

वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल

वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल कंप्यूटर द्वारा संचार का एक तुल्यकालिक कॉन्फ्रेन्सिंग साधन है। इसका प्रयोग प्रसारण तकनीक के लिए किया जाता है। इस तकनीक में ध्वनि संचार अंतर्जाल (वॉयस कम्युनिकेशन इंटरनेट) या पैकेट स्विच नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। प्रायः इंटरनेट टेलीफोनी, आईपीटेलीफोनी को वीओईपी के समानरूप में प्रयोग किया जाता है। यदि इंटरनेट ब्रॉडबैंड नेटवर्क के माध्यम से चल रहा है, तो इसे ब्रॉडबैंड टेलीफोनी व ब्रॉडबैंड फोन कहते हैं। यह सेवा अन्य समानांतर सेवाओं से अपेक्षाकृत सस्ती होती है। यह दूरभाष सेवा आईपीटीवी सेवा के संग भी मिलती है। यह सेवा मोबाइल सेवा से भी सस्ती होती है, और इंटरनेट पर तो इसे मुफ्त भी प्रयोग किया जा सकता है।

लाभ

वीओआईपी संचार और अवसंरचना की कीमत कम कर देता है। यह वाणी पाठ संपीड़न यानि स्पीच डाटा कंप्रेशन तकनीक का प्रयोग करता है, जिसके कारण यह डाटा रेट कम करता है। वीओआईपी का डुप्लीकेट नेटवर्क सिस्टम बनाना सरल नहीं है, इस कारण इसकी टैपिंग आदि का खतरा नहीं है। एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर एक ही समय में एक से ज्यादा टेलीफोन कॉल को प्रसारित कर सकते हैं। इससे वीओआईपी के रूप में आपको अतिरिक्त टेलीफोन लाइन मिल जाती है। यानि कम लाइनों में ही अधिक संचार सुविधा। इस सेवा को दूसरी सेवाओं के साथ जोड़कर देखा जा सकता है जैसे वीडियो संदेश आदान-प्रदान, मैसेज, डाटा संचिका अंतरण, ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि भी कर सकते हैं। इस सेवा में एडवांस टेलीफोनी फीचर जैसे कॉल रूटिंग, स्क्रीन पॉप और आईवीआर की सुविधा उपलब्ध होती है। जहां आम टेलीफोन सीधे टेलीफोन कंपनी की फोन लाइन से जुड़े होते हैं जो प्रायः कई कारणों से बेकार हो जाते हैं, तो वहीं वीओईपी सीधे सर्वर रूटर से जुड़े होते हैं, जिसकी वजह से उनकी खराब होने की संभावना कम होती है। नेटवर्क व्यस्त रहने जैसी शिकायत आईपी नेटवर्क में सामान्यत: नहीं होती। अतः यह लंबी दूरी की कॉल करने का प्रभावी तरीका है।

ref : hi.wikipedia.org

Monday, November 9, 2009

Ex-ISRO engineer's iPhone game achieves highest download

T. Harikumar, who quit his job as an engineer with the Indian Space Research Organization (ISRO) to start Trivandrum based software firm Travancore Analytics, has developed the snakes and ladders board game for iPhone and iTouch.

"The Apple company after seeing the game asked us to re-do it as it had the iPhone logo. We removed it and the game was released on September 27. In a short span of time, the game has achieved more than 250,000 downloads - the highest for an iPhone application developed by any Indian software firm," said T. Harikumar. More than 70 percent of downloads have been from Canada, the UK, and the U.S. 




Anyone who has an iPhone or an iTouch can log on to iTunes website and download the game for free. The free version of the game allows the user to be one of the players, while iPhone itself takes the role of the second player.

"We have given it a real feel. When the dice appears on screen, just shake the phone as you would do it while playing on the board game, and the dice shows the number," said Harikumar. The company currently has 22 employees and is mostly into image technology and processing


Source : 

Saturday, November 7, 2009

Google Wave



Google Wave is "a personal communication and collaboration tool" announced by Google at the Google I/O conference on May 27, 2009. It is a web-based service, computing platform, and communications protocol designed to merge e-mail, instant messaging, wikis, and social networking. It has a strong collaborative and real-time focus supported by extensions that can provide, for example, spelling/grammar checking, automated translation among 40 languages, and numerous other extensions. Initially released only to developers, a "preview release" of Google Wave was extended to nearly 1 million users beginning September 30, 2009, with the initial 100,000 users each allowed to invite up to twenty additional users.

For More Information Watch This Video

Friday, October 23, 2009

2011 Cricket World Cup


The 2011 ICC Cricket World Cup will be the tenth Cricket World Cup, and will be hosted by three South Asian Test cricket playing countries; India, Sri Lanka and Bangladesh. It will be Bangladesh's first time co-hosting a Cricket World Cup. The World Cup will use cricket's One Day International format, with fourteen national cricket teams scheduled. to compete. The World Cup will take place during the months of February and March 2011, with the first match being played on 19 February 2011.

The World Cup was originally to have been hosted by Pakistan as well, but in the wake of the 2009 attack on the Sri Lanka national cricket team in Lahore, the capital of the Pakistani province of Punjab, the International Cricket Council (ICC) were forced to strip Pakistan of its hosting rights. The headquarters of the organising committee were originally situated in Lahore, but have now been shifted to Mumbai. Pakistan was supposed to hold 14 matches, including one semi-final. 8 of Pakistan's Matches have been awarded to India, 4 to Sri Lanka and 2 to Bangladesh.

Thursday, October 22, 2009

Khetri Copper Complex (KCC)

Khetri is situated at the foothills of the Aravalli Range, which hosts copper mineralization, giving rise to a 80 km long metallogenetic province from Singhana in the north to Raghunathgarh in the south, popularly known as Khetri Copper Belt. The belt comprises of tightly folded Proterozoic metasediments that rest over basement gneisses and is a part of the North Delhi fold belt. Prominent deposits of the belt are: Khetri, Kolihan, Banwas, Chandmari, Dhani Basri, Baniwali Ki Dhani (Neem Ka Thana, Rajasthan). Other deposits are: Dholamala, Akwali, Muradpura - Pacheri (Jhunjhunu, Rajasthan), and Devtalai (Bhilwara, Rajasthan).

Origin

Regular mining ceased in this area by 1872. With the advent of 20th century, the geologists of Geological Survey of India. Indian Bureau of Mines undertook explorations. Development of Khetri Mine was started by National Mineral Development Corporation (NMDC) and the project was handed over to HCL in 1967 when HCL was formed. Subsequently, smelting and refining facilities were added.

Khetri comprises of Khetri town and Khetrinagar. Khetri town was founded by Raja Khet Singhji Nirwan, and Khetrinagar, which is about 10 km away from Khetri town, is developed and maintained by Hindustan Copper Limited.

Existing Infrastructure

  • Established in 1967
  • Mechanized underground mines namely 'Khetri' and 'Kolihan' (capacity 1.0 million tonnes of ore per annum)
  • Beneficiation plant (capacity 1.81 million tonnes per annum)
  • cess plants to produce 31,000 TPA of refined copper


Ore Reserves including resources
Khetri Mine          26 million tonnes @ 1.13 % Cu 
 Kolihan Mine         20.64 million tonnes @ 1.35 % Cu 
 Banwas Block         25.02 million tonnes @ 1.69 % Cu  
 Chandmari-Kolihan
 Intervening block    12.10 million tonnes @ 1.03  % Cu 

Wednesday, October 21, 2009

In Hyderabad, traffic starts flowing on India's longest flyover


Hyderabad, Oct 19 (IANS) Access to Rajiv Gandhi International Airport at Shamshabad, about 30 km from the city, is set to become smoother and faster with India's longest flyover being thrown open to traffic Monday.

The 11.633 km long PVNR Expressway, named after former Prime Minister P.V. Narasimha Rao, connects the Mehdipatnam area in the city to the Hyderabad-Bangalore national highway (NH 7) en route to the international airport.

Built by Hyderabad Metropolitan Development Authority (HMDA) at a cost of Rs.4.39 billion, the 17.2-metre-wide four-lane elevated expressway starts at Sarojini Devi Eye Hospital at Mehdipatnam and lands at Aramghar Junction on NH 7 to join an underpass.

The airport-bound traffic will proceed further to get on to the trumpet interchange, providing faster access to the airport.

HMDA officials say the facility would cut the travel time to the airport by 30 to 40 minutes. Presently, it takes 45 minutes to one hour for a person to reach the airport from different points in the city.

The project, work on which was launched after the foundation stone was laid for the airport in 2005, has completed one-and-half year after the airport launched commercial operations.

The PVNR Expressway, which encompasses 327 spans, was delayed due to various reasons including financial constraints over the last one year.

It was last scheduled to be inaugurated on Oct 2 but was put off in view of the death of chief minister Y.S. Rajasekhara Reddy, who had laid the foundation stone for the project.

Chief Minister K. Rosaiah will inaugurate the Expressway Monday evening, fulfilling the long felt need of air passengers.

In a move aimed at ensuring fast and smooth traffic on Expressway, the Hyderabad and Cyberabad police have prohibited entry of two-wheelers, three-wheelers, all types of goods vehicles and slow-moving vehicles.

Since the down and up ramps are yet to be completed, the motorists will have to be careful while getting on to the Expressway as they will not be able to get down before covering the entire distance. However, median gaps have been provided at three points as a temporary measure for emergency U-turns.

Officials said a speed of 100 km per hour was envisaged on the Expressway but for light motor vehicles the speed limit will be 60 kmph. According to HMDA chief engineer Vivek Deshmukh, sound barriers were being installed at five points to reduce traffic noise pollution in residential and hospital zones.

The project was also mired in a naming controversy. Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (MIM), the powerful Muslim political party in the city, and various other Muslim groups had opposed naming the Expressway after Narasimha Rao as they blame him for demolition of Babri Masjid at Ayodhya.

After the death of Rajasekhara Reddy in a helicopter crash Sep 2, these groups demanded that the project be named after the late chief minister. However, the state government ignored this demand.

Saturday, October 10, 2009

बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2009 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.

अपनी प्रतिक्रिया में बराक ओबामा ने नोबेल समिति के फैसले पर आश्चर्य जताया और कहा कि वो इस पुरस्कार को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति को यह पुरस्कार उनके कूटनीतिक प्रयासों के लिए दिया गया है. ओसलो में शुक्रवार को यह घोषणा की गई है.

नोबेल पुरस्कारों के लिए बनी निर्णायक समिति ने कहा है कि बराक ओबामा को यह पुरस्कार देने का निर्णय उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयासों को विशेष गति देने के लिए किया गया है.

समिति ने कहा है कि बराक ओबामा ने लोगों के बीच परस्पर सहयोग, सहकारिता बढ़ाने की दिशा में भी काम किया है.

इस बात की भी चर्चा की गई कि बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मज़बूत करने और परमाणु अप्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है.

बराक ओबामा तीसरे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया है. इससे पहले वर्ष 1906 में थियोडो रूज़वेल्ट और वर्ष 1919 में उड्रो विल्सन ने यह पुरस्कार पाया है.

Friday, October 9, 2009

Portable Document Format (PDF)



Portable Document Format (PDF) is a file format created by Adobe Systems in 1993 for document exchange. PDF is used for representing two-dimensional documents in a manner independent of the application software, hardware, and operating system. Each PDF file encapsulates a complete description of a fixed-layout 2D document (and, with Acrobat 3D, embedded 3D documents) that includes the text, fonts, images, and 2D vector graphics which compose the documents.
Adobe Systems co-founder John Warnock outlined a system called "Camelot", that evolved into the Portable Document Format (PDF) file-format.
Formerly a proprietary format, PDF was officially released as an open standard on July 1, 2008, and published by the International Organization for Standardization as ISO/IEC 32000-1:2008.

Thursday, October 8, 2009

नोबेल पुरस्कार


नोबेल पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ़्रेद नोबेल की याद में वर्ष १९०१ मे शुरू किया गया है। आल्फ़्रेद नोबेल ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कुल ३५५ आविष्कार किए थे जिनमें वर्ष १८६७ में डायनामाइट का आविष्कार भी है। दिसंबर १८९६ में जब उनकी म्रुत्यु हुई तो वे यूरोप के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। और जनवरी १८९७ में जब उनकी वसीयत सामने आई तो पता चला कि उन्होंने अपनी संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा एक ट्रस्ट बनाने के लिए अलग कर दिया है। उनकी इच्छा थी कि इस पैसे के ब्याज से हर साल उन लोगों को सम्मानित किया जाए जिनका काम मानवजाति के लिए सबसे कल्याणकारी पाया जाए। ये पुरस्कार हर साल शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं। २९ जून १९०० को नोबेल फ़ाउंडेशन की स्थापना हुई और १९०१ में पहला नोबेल शांति पुरस्कार रेड क्रॉस के संस्थापक ज्यां हैरी दुनांत और फ़्रेंच पीस सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष फ्रेडरिक पैसी को संयुक्त रूप से दिया गया|

Tuesday, October 6, 2009

Yottabyte

A yottabyte (derived from the SI prefix yotta-) is a unit of information or computer storage equal to one septillion (one long scale quadrillion or 1024) bytes. It is commonly abbreviated YB. As of 2009, no computer has yet achieved one yottabyte of storage. In fact, the combined space of all the computer hard drives in the world does not amount to even one zettabyte. According to one study, all the world's computers stored approximately 160 exabytes in 2006. As of 2009 the entire internet was estimated to contain close to 500 exabytes.
When used with byte multiples, the SI prefix indicates a power of 1,000:
  • 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes — 10008, or 1024
The term "yobibyte" (YiB), using a binary prefix, is used for the corresponding multiple of 1024

TOP500


The TOP500 project ranks and details the 500 most powerful known computer systems in the world. The project was started in 1993 and publishes an updated list of the supercomputers twice a year. The project aims to provide a reliable basis for tracking and detecting trends in high-performance computing and bases rankings on HPL, a portable implementation of the High-Performance LINPACK benchmark for distributed-memory computers.
The TOP500 list is compiled by Hans Meuer of the University of Mannheim, Germany, Jack Dongarra of the University of Tennessee, Knoxville, Erich Strohmaier and Horst Simon of NERSC/Lawrence Berkeley National Laboratory.
The list is updated twice a year. The first of these updates always coincides with the International Supercomputer Conference in June, the second one is presented in November at the IEEE Super Computer Conference in the USA.

Sunday, October 4, 2009

विंग्स आफ फायर: एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम


विंग्स आफ फायर: एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम (१९९९), भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की आत्मकथा है। इसके सह-लेखक अरुण तिवारी हैं। इसमे अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर लगभग १९९९ तक के जीवन सफर के बारे मे बताया गया है। मूल रुप मे अंग्रेजी मे प्रकाशित यह किताब, विश्व की १३ भाषाओ मे अनूदित हो चुकी है। जिसमे भारत की प्रमुख भाषाए हिंदी, गुजराती, तेलगु, तमिल, मराठी, मलयालम के साथ-साथ कोरियन, चीनी और ब्रेल लिपि भी शामिल है।

स्वरूप
आत्मकथा ४ भागों में विभाजित है।

अनुस्थापन
अनुस्थापन(Orientation)शीर्षक से लिखा गया पहला भाग, तीन अध्यायों मे विभाजित है। इसमे डॉ. अब्दुल कलाम के बचपन से ले के पहले ३२ वर्षो के संस्मर्णो का वर्णन है। इन वर्षों मे डा. कलाम के बचपन, शिक्षा और शुरूआती कार्यजीवन के बारे मे बताया गया है। डा. कलाम का जन्म तमिलनाडु मे रामेश्वरम मे मध्यम वर्गीय तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके परिवार, चचरे भाईयों, शिक्षकों और अन्य लोगों से पडे प्रभावों के बारे में वर्णन किया गया है। रामेश्वरम में प्राइमरी स्कूल में पढ़ने के बाद, डॉ. कलाम शवार्टज़ हाई स्कूल, रामनाथपुरम गए और वहाँ से उच्च शिक्षा के लिए सेंट जोज़िफ़ कालेज, तीरुच्छीरापल्ली (त्रिची) गए। उनके शिक्षा के बारे मे किए गए वर्णन मे वे अपने शिक्षकों और उनके साथ हुए अनुभवों के बारे में बताते हैं। सेंट जोज़िफ़ कालेज से बीएससी पास करने के बाद विमान-विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी (MIT) में दाखिला लिया। १९५८ में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेकनालजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। एम आई टी से एक प्रशिक्षार्थी के रूप में वह एच ए एल बैंगलोर गए। इसके बाद डॉ. कलाम ने डी टी डी एंड पी (वायु) के तकनीकी केन्द्र (सिविल विमानन) में वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रूप में २५० मासिक मूल वेतन पर नौकरी आरंभ की। इस भाग के अंत मे वे ६ महीने के प्रशिक्षण के लिए नासा, अमेरिका जाते है।

सृजन
सृजन(Creation) भाग, ७ अध्यायो मे है, अध्याय ४ से अध्याय १० तक। इसमे डा. कलाम के जीवन के १७ सालों (१९६३-१९८०) का वर्णन है। इस भाग में, इन वर्षो मे हुए उनके काम और भारत के तकनीकी विकास की कहानी मिलती है। डा. कलाम इसरो मे काम करने वाले एक इंजीनीयर से देश की बहुचर्चित तकनीकी परियोजना, एसएलवी के प्रमुख बनते है। इस दौरान उनको अन्य छोटी बड़ी सफलता और असफलाताओं से सामना करना पडता है। वे न केवल उच्च अधिकारियों का वर्णन करते है वरन कई उभरते हुए वैज्ञानिकों के साथ हुए अनुभवों के बारे में भी लिखते हैं। १९७६ मे उनके पिता का देहांत होता है। १९८१ मे उन्हें पद्मभूषण मिलता है। इस भाग के अंत मे वे डीआरडीएल के निर्देशक के रूप मे चुने जाते हैं|

प्रसादन
प्रसादन(Propitiation) इस भाग मे डा. कलाम के जीवन के अगले १० सालों के बारे मे लिखा गया है। यह भाग ५ अध्यायो में है, अध्याय ११ से अध्याय १४ तक। इस भाग में उनके द्वारा डीआरडीएल में किए उनके प्रबंधन संबंधित कार्यो का ज्यादा वर्णन है। डीआरडीएल प्रयोगशाला डा. कलाम के प्रबंधन के अंतर्गत आत्मविश्वास के साथ भारत के मिसाइल परियोजना का निर्माण करती है। इस भाग में वे वर्णन करते हैं कि कैसे वे इस काम को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों का चुनाव करते है। उनके रास्ते मे आई मुश्किलों को हल करने के लिए वे पारंपरिक शैली से हटकर नए निर्णय लेते हैं। वे शिक्षण संस्थाओं के साथ भी भागीदारी करते हैं।

अवलोकन
अवलोकन(Contemplation) नामक अंतिम भाग २ अध्यायो में है, अध्याय १५ और अध्याय १६। इसमें डा. कलाम के जीवन के अगले ९ सालों (१९९१-१९९९) तक का वर्णन है। इस भाग में डा. कलाम अपने जीवन के अनुभवों, ज्ञान और विचार को संकलित करते है। वर्ष १९९७ में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होते हैं और देश की आने वाली पीढ़ी को संदेश देते हैं।

स्रोत : विकिपीडिया

Saturday, October 3, 2009

ओलंपिक 2016


कोपेनहेगेन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जादू भी शिकागो को ओलंपिक मेजबानी दिलाने में नाकाम रहा और ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो ने 2016 में होने वाले खेल महांकुभ की मेजबानी हासिल करके बाजी मार ली।
दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति का भावनात्मक आग्रह भी काम नहीं आया। इससे ओलंपिक की मेजबानी को लेकर चली कड़ी जंग का पता भी चलता है जिसमें रियो डि जेनेरिया ने मैड्रिड, टोक्यो और शिकागो को पीछे छोड़कर ओलंपिक का मेजबान बनने का गौरव हासिल किया। यह पहला अवसर होगा जबकि दक्षिण अमेरिका के किसी शहर में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। रियो डि जेनेरियो के लिए हालांकि मेजबानी हासिल करना आसान नहीं रहा। होनोलुलु में जन्में ओबामा अपने विरोधियों की आलोचना को दरकिनार करके शिकागो का पक्ष रखने के लिए स्वयं यहां मौजूद थे। वह डेनमार्क की राजधानी में जितने समय भी रहे उनका एकमात्र एजेंडा शिकागो को मेजबानी दिलवाना रहा।
अमेरिकी की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। वह शिकागो की रहने वाली है और बुधवार से उन्होंने यहां कई बैठकों में भाग लिया लेकिन उनका जादू भी मतदाताओं को नहीं रिझा पाया। मिशेल ने वादा किया था, 'हम इन खेलों को दुनिया तक पहुंचने के लिए वाहन की तरह उपयोग करेंगे।' लेकिन यह सब काम नहीं आया तथा शिकागो मतदान के पहले दौर में बाहर हो गया। शिकागो की तरह टोक्यो ने भी काफी कोशिश की थी। ओबामा के बाद जापान के प्रधानमंत्री युकी होतोयामा ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी थी और बताया कि पर्यावरणीय दृष्टि से टोक्यो का ग्रीन ओलंपिक का आयोजन करना कितना महत्वपूर्ण है।
मेजबानी की दौड़ में शामिल चारों शहरों में से केवल टोक्यो को ही ओलंपिक के आयोजन का अनुभव था। उसने 1964 में ओलंपिक की मेजबानी की थी। टोक्यो भी मतदाताओं को नहीं रिझा पाया और दूसरे दौर में बाहर हो गया जिससे मुकाबला रियो डि जेनेरिया और मैड्रिड के बीच रह गया। स्पेन के प्रधानमंत्री जोस लुईस रोड्रिग्ज जापाटेरो ने मैड्रिड की दावेदारी की अगुवाई की। स्पेन में इससे पहले 1992 में बार्सिलोना में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। स्पेन के प्रतिनिधिमंडल में आईओसी के पूर्व अध्यक्ष 89 वर्षीय जुआन एंतेनियो समारांच भी थे जिन्होंने मैड्रिड को मेजबानी देने की अपील की। स्पेन के राजा जुआन कार्लोस और फुटबाल क्लब रीयाल मैड्रिड के कप्तान राल भी मौजूद थे लेकिन रियो डि जेनेरियो के सामने किसी की नहीं चली।
ओबामा की तरह ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनासियो लुला डी सिल्वा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति [आईओसी] के 95 मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहता हूं कि अब ब्राजील का वक्त है। दुनिया में आर्थिक रूप से चोटी के दस देशों में ब्राजील ही ऐसा है जिसने ओलंपिक आयोजन नहीं किया है। हमें मौका दो और आपको इस पर खेद नहीं होगा।' ब्राजील ने फीफा के पूर्व अध्यक्ष 93 वर्षीय जाओ हावेलेंज को रियो डि जेनेरियो की प्रस्तुति की शुरुआत करने के लिए चुना और उन्होंने बड़ी भावनात्मक अपील की। हावेलेंज ने कहा, 'मैं आप सभी को अपने 100वें जन्मदिन पर 2016 में नए ब्राजील में अपने शहर में आमंत्रित करता हूं। रियो में मेरा जन्म हुआ। वहीं से मैंने अपनी यात्रा शुरू की और इतिहास बनते हुए देखा।'

स्रोत : याहू न्यूज़

Friday, October 2, 2009

Maharaja Ajit Singh of Khetri


Maharaja Ajit Singh Bahadur (1861-1901) was a ruler of the Indian princely state of Khetri between 1870-1901. He was a close friend and disciple of Swami Vivekananda. Ajit Singh is know for his monetary support he provided to Vivekananda, and encouraging him to speak at the Parliament of the World's Religions at Chicago in 1893.
Swami Vivekananda and Ajit Singh had a very intimate and cordial relationship. Vivekananda first visited Ajit Singh as a wandering monk in 1891. As a state-guest, Swamiji spent two and a half months at Khetri. Influenced by Vivekananda's ideas, he became his disciple. Later when Vivekananda decided to sail to the West to talk at the Parliament of the World's Religions in Chicago at 1893, Ajit Singh provided him the financial aid and got him the ticket for the ship to America from Bombay. It was under Ajit Singh's request, that Vivekananda assumed his monastic name.
Vivekananda wrote a stream of letters to Ajit Singh from the West, and later from India. Ajit singh is known for the financial support he provided for Vivekananda for his social service. On 17 December 1897, at Khetri, Swamiji said in a meeting that whatever little he had done for the uplift of India would not have been possible had he not met the Raja of Khetri. Again, he wrote in a letter to Munshi Jagmohanlal on 11 October 1897, "Certain men are born in certain periods to perform certain actions in combination. Ajit Singh and myself are two such souls—born to help each other in a big work for the good of mankind.… We are as supplement and complement."
In 1958, Ramakrishna Mission was started at the Palace of Khetri, which was donated by Raja Ajit Singh's grandson, Raja Bahadur Sardar Singh. The palatial building has been named as "Vivekananda Smriti Mandir", which houses marble statues of Raja Ajit Singh and Swami Vivekananda. The room at the topmost storey where Swamiji used to stay and had spiritual discourses with Raja Ajit Singhji, has been converted into a prayer room.

External links

Ref: Wikipedia

Tuesday, September 29, 2009

Quillpad

Quillpad is a free online Indian language typing tool. You can type in Hindi, Gujarati, Punjabi, Marathi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali and Nepali. For example, when you type 'aap kaise hain' in Hindi, Quillpad will convert it directly into Devanagari script. If you write a word like 'vishesh', first sh should become 'श' and the second sh should become 'ष'. Quillpad will intelligently do that for you. No need to use shift keys or to memorize any key mappings. So 'राष्ट्रपति' can be written by typing 'rashtrapati' or 'raashtrapathi'. Quillpad can also predict if multiple words are possible for your input. You can click on the word to select from those options. In addition Quillpad allows you to type English words freely in between Hindi words. It intelligently transliterates them into Hindi.

ओशनसेट - 2

ओशनसेट-२ भारत का कृत्रिम उपग्रह है। इसका उपयोग संभावित मत्स्य क्षेत्रों का पता लगाने, समुद्र की स्थिति और मौसम की भविष्यवाणी करने तथा जलवायु अध्ययन के लिए किया जाएगा। ओशनसेट-2 हिंद महासागर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके अलावा यह उपग्रह भारतीय कृषि की जान यानी मानसूनी हवाओं के रुख के बारे में भी बेहतर सूचनाएं मुहैया कराएगा। अपनी कक्षा में विस्तृत पहुंच के बल पर यह उपग्रह समुद्र के समस्त क्षेत्र का दो दिनों में सर्वेक्षण करने में सक्षम होगा। यह उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल [पीएसएलवी] के जरिए २३ सितंबर को प्रक्षेपित किया गया।
इसरो द्वारा विकसित ओशन कलर मॉनीटर (ओसीएम) और केयू-बैंड पेंसिल बीम स्कैटेरोमीटर के साथ ही सेटेलाइट इटली की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा विकसित रेडियो आक्युलेशन साउंडर फॉर एटमास्फीयरिक स्टडीज (आरओएसए) से युक्त है। स्कैटेरोमीटर 50 गुणा 50 किलोमीटर क्षेत्र में हवाओं की स्थिति और उनकी दिशा की सही जानकारी उपलब्ध कराएगा।
ओशनसेट-2 का जीवनकाल पांच वर्ष निर्धारित किया गया है लेकिन इसका कार्यकाल उसके बाद भी जारी रह सकता है। जैसा कि ओशनसेट-1 के मामले में हुआ, वर्ष 1999 में कक्षा में स्थापित किए जाने के बाद वह अभी तक काम कर रहा है। ओशनसेट-2 को पृथ्वी से 720 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित किया गया है।

स्रोत : विकिपीडिया

Monday, September 7, 2009

किरण बेदी


डॉ. किरण बेदी भारतीय पुलिस सेवा की प्रथम वरिष्ठ महिला अधिकारी हैं। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्य-कुशलता का परिचय दिया है। वे संयुक्त आयुक्त पुलिस प्रशिक्षण तथा दिल्ली पुलिस स्पेशल आयुक्त (खुफिया) के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इस समय वे संयुक्त राष्ट्र संघ के ‘शांति स्थापना ऑपरेशन’ विभाग में नागरिक पुलिस सलाहकार’ के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें वर्ष 2002 के लिए भारत की ‘सबसे प्रशंसित महिला’ चुना गया। द ट्रिब्यून के पाठकों ने उन्हें ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला’ चुना।

डॉ. बेदी का जन्म सन् 1949 में पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ।

सम्मान एवं पुरस्कार

उनके मानवीय एवं निडर दृष्टिकोण ने पुलिस कार्यप्रणाली एवं जेल सुधारों के लिए अनेक आधुनिक आयाम जुटाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। निःस्वार्थ कर्त्तव्यपरायणता के लिए उन्हें शौर्य पुरस्कार मिलने के अलावा अनेक कार्यों को सारी दुनिया में मान्यता मिली है जिसके परिणामस्वरूप एशिया का नोबल पुरस्कार कहा जाने वाला रमन मैगसेसे पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया। उनको मिलने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रृंखला में शामिल हैं - जर्मन फाउंडे्शन का जोसफ ब्यूज पुरस्कार, नार्वे के संगठन इंटशनेशनल ऑर्गेनाजेशन ऑफ गुड टेम्पलर्स का ड्रग प्रिवेंशन एवं कंट्रोल के लिए दिया जाने वाला एशिया रीजन एवार्ड जून 2001 में प्राप्त अमेरीकी मॉरीसन-टॉम निटकॉक पुरस्कार तथा इटली का ‘वूमन ऑफ द इयर 2002’ पुरस्कार।

अन्य उपलब्धियाँ

व्यावसायिक योगदान के अलावा उनके द्वारा दो स्वयं सेवी संस्थाओं की स्थापना तथा पर्यवेक्षण किया जा रहा है। ये संस्स्थाएं हैं- 1988 में स्थापित नव ज्योति एवं 1994 में स्थापित इंडिया विजन फाउंडेशन। ये संस्थाएं रोजना हजारों गरीब बेसहारा बच्चों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक शिक्षा तथा स्त्रियों को प्रौढ़ शिक्षा उपलब्ध कराती है। ‘नव ज्योति संस्था’ नशामुक्ति के लिए इलाज करने के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा जेल के अंदर महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और परामर्श भी उपलब्ध कराती है। डॉ. बेदी तथा उनकी संस्थाओं को आज अंतर्राष्ट्रीय पहचान तथा स्वीकार्यता प्राप्त है। नशे की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया गया ‘सर्ज साटिरोफ मेमोरियल अवार्ड’ इसका ताजा प्रमाण है।
वे एशियाई टेनिस चैंपियन रही हैं। उन्होंने कानून की डिग्री के साथ-साथ ‘ड्रग एब्यूज एण्ड डोमोस्टिक वायलेंस’ विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने ‘इट्स ऑलवेज पॉसिबल’ तथा दो आत्मकथा ‘आय डेयर’ एवं ‘काइंडली बेटन’ नामक पुस्तक लिखी है। इसके अलावा यथार्थ जीवन पर आधारित वृतांतों का संकलन ‘व्हाट वेंट रोंग’ नाम से किया है। इसके हिन्दी रुपांतर ‘गलती किसकी’ नाम से संकलित है। ये दोनों संकलन, दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ एवं ‘नवभारत टाइम्स’ में डॉ. बेदी के व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित पाक्षिक स्तभों से संबंधित हैं।

प्रमुख पद

  • दिल्ली ट्राफिक पुलिस चीफ
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, मिजोरम
  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ प्रिज़न, तिहाड़
  • स्पेशल सेक्रेटेरी टू लेफ्टीलेन्ट गवरनर, दिल्ली
  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, चंडीगढ़
  • जाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रेनीग
  • स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंटेलिजेन्स
  • यू.एन. सिविलियन पुलिस एड्वाइजर
  • महानिदेशक, होम गार्ड और नागरिक रक्षा
  • महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो

Links


ref : hi.wikipedia.org

Wednesday, September 2, 2009

Indian Standard Time

Indian Standard Time (IST) is the time observed throughout India and Sri Lanka, with a time offset of UTC+05:30. India does not observe daylight saving time (DST) or other seasonal adjustments, although DST was used briefly during the Sino–Indian War of 1962 and the Indo–Pakistani Wars of 1965 and 1971. In military and aviation time, IST is designated E* ("Echo-Star").
Indian Standard Time is calculated on the basis of 82.5° E longitude, which is just west of the town of Mirzapur, near Allahabad in the state of Uttar Pradesh.

History

One of the earliest descriptions of standard time in India appeared in the 4th century CE astronomical treatise Surya Siddhanta. Postulating a spherical earth, the book defined the prime meridian, or zero longitude, as passing through Avanti, the ancient name for the historic city of Ujjain and Rohitaka the ancient name for Rohtak a city near the historic battle-field of Kurukshetra.

Situated upon the line which passes through the haunt of the demons (equator and 76° E) and the mountain which is the seat of the gods (the North Pole), are Rohitaka and Avanti ...

The day used by ancient Indian astronomers began at sunrise at the prime meridian of Ujjain, and was divided into smaller time units in the following manner:

Time that is measurable is that which is in common use, beginning with the prāṇa (or, the time span of one breath). The pala contains six prāṇas. The ghalikā is 60 palas, and the nakṣatra ahórātra, or astronomical day, contains 60 ghalikās. A nakṣatra māsa, or astronomical month, consists of 30 days

Taking a day to be 24 hours, the smallest time unit, prāṇa, or one respiratory cycle, equals 4 seconds, a value consistent with the normal breathing frequency of 15 breaths/min used in modern medical research. The Surya Siddhanta also described a method of converting local time to the standard time of Ujjain. Despite these early advances, standard time was not widely used outside astronomy. For most of India's history, ruling kingdoms kept their own local time, typically using the Hindu calendar in both lunar and solar units. For example, the Jantar Mantar observatory built by Maharaja Sawai Jai Singh in Jaipur in 1733 contains large sundials, up to 90 ft (27 m) high, which were used to accurately determine the local time.

British India did not officially adopt the standard time zones until 1905, when the meridian passing east of Allahabad at 82.5° E longitude was picked as the central meridian for India, corresponding to a single time zone for the country. This came into force on 1 January 1906, and also applied to Sri Lanka (then Ceylon). However, Calcutta time was officially maintained as a separate time zone until 1948.

In 1925, time synchronisation began to be relayed through omnibus telephone systems and control circuits to organisations that needed to know the precise time. This continued until the 1940s, when time signals began to be broadcast using the radio by the government.

After independence in 1947, the Indian government established IST as the official time for the whole country, although Kolkata and Mumbai retained their own local time for a few more years. The Central observatory was moved from Chennai to a location near Mirzapur, so that it would be as close to UTC +5:30 as possible.

During the Sino–Indian War of 1962 and the Indo–Pakistani Wars of 1965 and 1971, daylight saving was briefly used to reduce civilian energy consumption.

Time Zones

A single, large time zone has been shown to cost more, and requires rescheduling of events to make them compatible with the rest of the zone or with the day's cycle[citation needed]. The country's east–west distance of more than 2,000 km (1,200 mi) covers over 28 degrees of longitude, resulting in the sun rising and setting almost two hours earlier on India's eastern border than in the Rann of Kutch in the far west. Inhabitants of the north–eastern states have to advance their clocks with the early sunrise and avoid the extra consumption of energy after daylight hours.

In the late 1980s, a team of researchers proposed separating the country into two or three time zones to conserve energy. The binary system that they suggested involved a return to British–era time zones; the recommendations were not adopted.

In 2001, the government established a four–member committee under the Ministry of Science and Technology to examine the need for multiple time zones and daylight saving. The findings of the committee, which were presented to Parliament in 2004 by the Minister for Science and Technology, Kapil Sibal, did not recommend changes to the unified system, stating that "the prime meridian was chosen with reference to a central station, and that the expanse of the Indian State was not large."

Though the government has consistently refused to split the country into multiple time zones, provisions in labour laws such as the Plantations Labour Act, 1951 do allow the Central and State governments to define and set the local time for a particular industrial area. In Assam, tea gardens follow a separate time zone known as the Tea Garden Time or Bagantime that is one hour ahead of IST.
Recently there had been suggestion to advance the Indian Standard Time by half-an-hour.

Time signals

Official time signals are generated by the Time and Frequency Standards Laboratory at the National Physical Laboratory in New Delhi, for both commercial and official use. The signals are based on atomic clocks and are synchronised with the worldwide system of clocks that support the Coordinated Universal Time.

Features of the Time and Frequency Standards Laboratory include:

  • Four caesium and rubidium atomic clocks;
  • High frequency broadcast service operating at 10 MHz under call sign ATA to synchronise the user clock within a millisecond;
  • Indian National Satellite System satellite–based standard time and frequency broadcast service, which offers IST correct to ±10 microsecond and frequency calibration of up to ±10−10; and
  • Time and frequency calibrations made with the help of pico– and nanoseconds time interval frequency counters and phase recorders.

To communicate the exact time to the people, the exact time is broadcast over the state–owned All India Radio and Doordarshan television network. Telephone companies have dedicated phone numbers connected to mirror timeservers that also relay the precise time. Another increasingly popular means of obtaining the time is through Global Positioning System (GPS) receivers.

Ref : en.Wikipedia.org

Tuesday, September 1, 2009

Class 10th Board will be option, Grading system from Next Session


Class 10 Central Board of Secondary Education (CBSE) exams will now be optional. The CBSE class 10 board exams have been made optional from next year with Union Human Resource Development Minister Kapil Sibal's long promised education reforms finally taking off. "The consensus that we have reached is historic. The states said that they were ready to move ahead together," said Sibal after meeting the states' education ministers in New Delhi on Monday. In the new system marks are to be replaced by grades that will be awarded after a continuous and comprehensive evolution over the academic year.
The grading system is aimed at reducing pressure on students. But if the students choose to skip the class 10 exams, they have to take their Class 12 board exams from the same school. Many parents and teachers have welcomed the grading system. But there are many who fear internal exams are going to be tougher than board exams. "I prefer giving boards now because they are more scoring than internal exams," a group of students said in unison. Within the next three-four days the CBSE will release more details about the grading system. Other state boards are yet to accept the CBSE grading system.

नष्ट होती हुई खूबसूरत विरासत ????????

Monday, August 31, 2009

My Home - KHETRI

Khetri Nagar is a town in Jhunjhunu district of Rajasthan in India. It is part of Shekhawati region. It is known for its Copper Project. Much of the township is government-owned since there is a public Limited company there. Khetri is actually two towns, the first "Khetri Town" was founded by Raja Khet Singhji Nirwan. The other is the town of "Khetri Nagar", which is about 10 km away from Khetri.
The nearest railway Station is Chirawa at a distance of 30 km. Khetri is at a distance of 195 km from Delhi and 165 km from Jaipur. Frequent buses are available from Jaipur to reach Khetri. From Delhi, one has to take a bus to Singhana, and can catch a cab from there.

History

Khetri was the second largest Thikana in Jaipur State. basically khetri is Thikana of NIRWAN sub-clan of (Chauhan). subsub-clan Rajput Hindu King at the time of RAJPUTANA now known as RAJASTHAN State. But the rulers of Khetri belonged to Shekhawat sub-clan (Bhojraj Ji Ka subsub-clan) of Kachawa dynasty of Jaipur. The king of Khetri Rajah Ajit Singh Ji Shekhawat gave name of Swami Vivekananda, to Narendra. The saffron turban and clothes was given to swamiji by Raja Ajit Singh. King also helped Swamiji financially for going to Chicago Dharma Samellan, from where swamiji got publicity worldwide. Khetri nagar has a multicultural ambience due to people from all states coming in and working in the copper project. Singhana is the bus terminal which links all the nearby places. Khetri also has a centre of Ramakrishna Mission, and this centre is active in philanthropic activities in this town and near by villages for long time.
Nirwan The Royal Rajput.

Travel

The places of interest include:

Khetri Fort

The fort of khetri was built by king of Khetri Raja Shri Ajit Singh Ji Saheb Bahadur and is an easy trek of 4 km from the base. The splendid view from the fort is a breathtaking experience and it also includes a marvellous but small marble temple. The spiral shaped open-cast copper mine called Chandmari is a treat to eyes, when viewed from the hilltop along the boundaries of the fort. This mine has been shut down and is abandoned. It is marvelous to see from top of the hill. There is one temple on the top.

Some Pics of Khetri Fort






Ramakrishna Mission Center

It is situated on the part of once acclaimed palaces for the queen. Swami Vivekananda had stayed there during his visits to Khetri.

Ajit Sagar

A large lake on the outskirts of Khetri, must visit to view the raw nature. Wild boars, barahsinghas and migratory birds can be seen here. The town of Khetri is also famous for its delicious pickles. A worthy place to visit by one who wants to wander the places still left undiscovered.

Hindustan Copper Limited

The Khetri Copper Complex of Hindustan Copper Limited is situated here.
बिल गेट्स

विलियम हेनरी गेट्स III
(जन्म 28अक्टूबर (October 28),1955) जिन्होंने पॉल एलेन (Paul Allen) के साथ सॉफ्टवेर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की, के अध्यक्ष (chairman) एक परोपकारधर्मी (philanthropist) एवं प्रभावशाली अमरीकी व्यवसायी (business magnate) तथा विश्व में तीसरा धनवान व्यक्ति (world's third richest person) (सन् 2008 तदनुसार) हैं.गेट्स अपने कैरियर के दौरान माइक्रोसॉफ्ट में सी ई ओ एवं (CEO) मुख्य सॉफ्टवेयर वास्तुकार (chief software architect) पदों पर रहे तथा उसकी साधारण पूंजी (common stock) के 9 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी लेकर सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक हैं.वे कई पुस्तकों के लेखक या सह-लेखक भी रहे .
गेट्स निजी कंप्यूटर (personal computer) क्रांति के सबसे प्रसिद्ध उद्दमियों में से रहे .यद्यपि बहुतों ने उनकी प्रशंसा की , बड़ी संख्या में उद्योग जगत के अंदरूनी व्यक्तिओं ने उनके व्यवसाय रणनीति, जो उनके नजरों में प्रतिस्पर्धी विरोधी हैं और कुछ मामलों में अदालतों द्वारा भी वैध ठहराए गए हैं,की आलोचना की. अपने कैरियर की बाद के चरणों में, गेट्स के सन् २००० में स्थापित बिल और मेलिंडा गेट्स संस्थान (Bill & Melinda Gates Foundation) के माध्यम से, विभिन्न दातव्य संगठनों और वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यक्रमों में बड़ी मात्रा में दान करने के कई लोकोपकारी (philanthropic) प्रयास रहे हैं.
बिल गेट्स ने जनवरी 2000 में माइक्रोसोफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ दिया. वे अध्यक्ष एवं मुख्य सॉफ्टवेयर वास्तुकार .के पद पर बने रहे जून 2006 में , गेट्स ने घोषणा की कि वह माइक्रोसोफ्ट में पूर्णकालिक कार्यावधी में परिवर्तन कर ,माइक्रोसोफ्ट में अंशकालिक कार्य और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) में पूर्णकालिक कार्य करेंगे.वे अपने कर्तव्यों को क्रमशः रे ओज्जी (Ray Ozzie), सॉफ्टवेयर मुख्य वास्तुकार (chief software architect) और क्रेग मुंडी (Craig Mundie), मुख्य अनुसंधान सह योजना अधिकारी के बीच तबादला करते गए.
27जून, 2008 गेट्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट में अन्तिम पूर्ण दिवस था.वे माइक्रोसॉफ्ट में अंशकालिक, अकार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रहते हैं.

प्रारंभिक जीवन

गेट्स का जन्म सिएटल,वॉशिंगटनमें,विलियम एच के यहाँ हुआ. गेट्स, सीनियर (William H. Gates, Sr.) और मरी मैक्‍सवेल गेट्स (Mary Maxwell Gates). उनका परिवार धनी था, उनके पिता एक प्रमुख वकील थे, उनकी माँ प्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम (First Interstate BancSystem) औरयूनाइटेड वे (United Way) के निदेशक मंडल मे सेवारत थीं, और उनकी पिता, जे.डब्ल्यू.मैक्‍सवेल, एक राष्‍ट्रीय बैंक (national bank) के अध्‍यक्ष थे.
गेट्स की एक बड़ी बहन, क्रिस्टी (क्रिस्तिंने), और एक छोटी बहन, लिब्बी है.वे अपने परिवार में सम नाम के चौथे व्यक्ति थे, लेकिन विलियम गेट्स III या "ट्रे" के नाम से जाने जाते थे क्योंकि उनके पिता ने अपने नामांत में III जोड़ना छोड़ दिया था. उनके जीवन के प्रारंभिक काल में उनके माता पिता के मन में उनकेलिए कानून का कैरियर था .
वह तेरह वर्ष की उम्र में लेकसाइड स्कूल (Lakeside School) नामक प्रस्तुति विद्यालय में भर्ती हुए. जब वे आठवीं कक्षा में थे, विद्यालय के मदर क्लब ने लेकसाइड स्कूल के रद्दी सामानों की बिक्री से प्राप्ति का उपयोग विद्यालय के छात्रों के लिए एक ऐएसआर - 33 (ASR-33)दूरटंकण (teletype)टर्मिनल (terminal) तथाजनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) ( जी.ई . ) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर समय्खंड खरीदने के लिए किया.
गेट्स ने BASIC (BASIC) में GE सिस्टम की प्रोग्रामिंग में रूचि दिखाई और उन्हें उनकी इस रूचि के लिए गणित की कक्षाओं से छूट दी गई. उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम इस मशीन पर लिखा : जो था टिक-टैक-टो (tic-tac-toe) का कार्यान्वयन और उपयोगकर्ता को कंप्यूटर से खेल खेलने का अवसर प्रदान करता था.
गेट्स इस मशीन से सहज आकर्षित थे कि कैसे यह हमेशा सॉफ़्टवेयर कोड सठिक संपादित करता है .बाद में इस क्षण को पीछे मुड कर देखते हुए उन्होंने टिप्पणी की और कहा, "मशीन में जरुर कुछ गूढ़ बात रही होगी."मदर क्लब के दान का अर्थ समाप्त हो जाने के बाद , वे अन्य छात्रों के साथ डीईसी (DEC)पीडीपी (PDP)मिनी कंप्यूटरों (minicomputer)सहित सिस्टमों पर समय मांगते रहे. इनमें से एक सिस्टम पीडीपी-१० (PDP-10) कंप्यूटर सेण्टर कारपोरेशन (सीसीसी ) का था, जिसके द्वारा लेकसाइड के चार छात्रों - गेट्स, पाल एलेन (Paul Allen), रिक वेइलैंड (Ric Weiland), और केंट एवंस पर पुरे गर्मी महीने के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया ---जब उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम में रहे खामिओं का अपव्यवहार कर निःशुल्क कंप्यूटर में समय प्राप्त करते हुए पकड़ा गया था.

प्रतिबंध के अंत में, चारों छात्रों ने नि:शुल्क कंप्यूटर समय के बदले में सीसीसी के सॉफ्टवेर को खामिओं से मुक्त करने की पेशकश की.दूरटंकण मध्यम से सिस्टम के उपयोग के बजाए, गेट्स सीसीसी के कार्यालयों में जाते रहे और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सोर्स कोड (source code) जो कि फोर्टरन (FORTRAN), लिस्प (LISP), और मशीन भाषा सहित सिस्टमों में व्यवहृत होते हैं, का अध्ययन किया. सीसीसी के साथ यह व्यवस्था 1970 तक चलती रही, जब वह बंद हो गई. अगले वर्ष, इन्फोर्मेशन साइंसेस आइएनसी. लेकसाइड के चार छात्रों को कंप्यूटर समय एवं रॉयल्टी उपलब्ध कराकर कोबोल (COBOL), पर एक पेरोल प्रोग्राम लिखने के लिए किराए पर रख लिया.जब प्रशासकों को उनके प्रोग्रामिंग क्षमताओं के बारे में जानकारी हुई, गेट्स कक्षाओं में छात्रों को अनुसूचित करने के लिए विद्यालय हेतु एक कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा. वे कोड में इसतरह संशोधन किए ताकि उन्हें अधिकांश महिला छात्राओंवाली कक्षाओं में रखा जाता रहे.बाद में उन्होंने वर्णन किया कि " एक मशीन, जिसपर मैं इतना भ्रान्ति रहित सफल प्रदर्शन कर सकता था ,से मुझे चीरकर अलग करना कठिन था. "17 वर्ष की आयु में, गेट्स एलन के साथ मिलकर ,इंटेल 8008 प्रोसेसर (Traf-O-Data) पर आधारित यातायात काउनटर (traffic counter) बनाने के लिए ट्राफ-ओ-डाटा (Intel 8008)के नाम से एक उपक्रम बनाया.
गेट्स लेकसाइड स्कूल से वर्ष 1973 में स्नातक हुए .संयुक्त राज्य में कॉलेज दाखिले के लिए मानकीकृत परीक्षा SATs में वे 1600 में 1590 अंक प्राप्त किए, एवं तत्पश्चात सन् 1973 में हारवर्ड कॉलेज (Harvard College) में उनका नामांकन हुआ. हालांकि हार्वर्ड में, उन्हें अपने भविष्य के व्यापारिक साझीदार स्टीव बल्ल्मेर (Steve Ballmer) मिले, जिन्हें बाद में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में नियुक्त किया .उन्हें हार्वर्ड में कंप्यूटर वैज्ञानिक क्रिस्टोस पपदिमित्रिऔ (Christos Papadimitriou) भी मिलें जिनसे वे एल्गोरिदम से सम्बंधित एक लिखत पर साँझा सहयोग प्राप्त की. हार्वर्ड में, छात्रावस्था में, उनका अध्यन का कोई निश्चित योजना नही था और अंततः वर्ष 1975 में उन्होंने विदा ले लिया.

इंटेल के इंटेल 8080 (Intel 8080) CPU (CPU) जारी करने के बाद गेट्स ने महसूस किया कि यही प्रथम कंप्यूटर चीप है जिसका मूल्य $200 से कम है, BASIC में कम कर सकता है तथा उस समय प्राप्त व्यक्तिगत कंप्यूटर के अन्दर चलनेवाला सबसे वहनयोग्य चीप है. उन्होंने तय पाया कि यही एक मौका है समय का फायदा उठाने का एवं पॉल एलन के साथ एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का शुभारम्भ करने का फ़ैसला लिया .उन्होंने अपने माता पिता से इस निर्णय के सबध में आलोचना की थी, जो कि गेट्स के सॉफ्टवेर कंपनी प्रारम्भ करने के तीब्र समर्थक रहे थे.

माइक्रोसॉफ्ट

पोपुलर इलेक्ट्रोनिक्स (Popular Electronics) के जनवरी १९७५ का अंक पढने के बाद, जिसमें अल्टेयर 8800 (Altair 8800) प्रर्दशित हुआ था, बिल गेट्स ने माइक्रो इंस्ट्रुमेंटेशन एंड टेलीमेट्री सिस्टम (Micro Instrumentation and Telemetry Systems) (MITS), जो नए माइक्रो कंप्यूटर के जन्मदाता थे, को यह बताने के लिए संबंध स्थापित किया कि वे एवं अन्य मंच के लिए BASIC (BASIC) के व्याख्याता का काम कर रहे थे.[१९]सही में , गेट्स एवं एलन के पास कोई अल्तैर था और ना ही अल्तैर के लिए कोई कोड लिखा गया था , और वे केवल चाहते थे गेज एम्आईटीएस के हित में हो .MITS अध्यक्ष एड.रॉबर्ट्स (Ed Roberts) ने उनके एक प्रदर्शनी में उपस्थित होने की सहमति दी, और इसके कुछेक सप्ताह के भीतर वे एक अलटेयरएमुलेटर (emulator) विकसित कर लिया जो एक मिनी कंप्यूटर, और फ़िर BASIC इंटरप्रेटर में काम करने लगा.MITS के अल्बुकर्क कार्यालयों में किया गया प्रदर्शन सफल रहा जिसके फलस्वरूप वह इंटरप्रेटर अलटेयर BASIC (Altair BASIC) के नाम से वितरण हेतु MITS के साथ सौदा हो गया. पॉल एलन के सेवाओं को MITS द्वारा किराये पर लिया गया था और गेट्स MITS के अल्बुकर्क कार्यालय में एलेन के साथ काम करने के लिए नवम्बर 1975 में हॉवर्ड से अनुपस्थिति की अनुमति (leave of absence) ले लिए.उन्होंने अपने साझेदारी (partnership) का नाम "माईक्रो-साफ्ट" रखा और अपने प्रथम कार्यालय की स्थापना अल्बुकर्क में की. एक वर्ष के अन्दर ,हाईफन चिन्ह को हटा दिया गया, और २६ नवंबर, १९७६,को यूएसपीटीओ (USPTO)में व्यपारिक नाम " माइक्रोसाफ्ट" को पंजीकृत किया गया.
माइक्रोसाफ्टका बेसिक, कंप्यूटर प्रेमियों (होब्ब्यिस्ट्स) में लोकप्रिय था, लेकिन गेट्स को पता चला की बाज़ार में आनेसे पहले ही इसकी प्रति समुदाय के बीच उन्मोचित होचुकी है और व्यापक रूप से नक़ल कर वितरित की जा रही है. फ़रवरी 1976 में गेट्स ने एम्आइटीएस के समाचार पत्रिका में होब्ब्यिस्ट्स (Open Letter to Hobbyists) के नाम यह वर्णन करते हुए एक खुला पत्र लिखा कि एम्आइटीएस बिना भुगतान के उच्च गुणवत्ता सम्पन्न सफ्टवेर का उत्पादन ,वितरण एवं रख-रखाव का कार्य जारी नही रख सकता.यह पत्र बहुतसे कंप्यूटर होब्ब्यिस्ट्स के बीच अप्रिय था, लेकिन गेट्स अपने विश्वास पर पूर्ण कायम रहें की सॉफ्टवेर विकासकर्ताओं के भुगतान की मांग जायज है .वर्ष १९७६ के अन्तिम चरणों में माइक्रोसाफ्ट ,MITS से, स्वतंत्र हो गया और विभिन्न सिस्टमों के प्रोग्रामिंग भाषा सॉफ्टवेयर विकसित करने का कार्य जारी रखा . १ जनवरी, १९७९. को कंपनी अलबुकर्क से अपने नए ठिकानेबेलेव्यू , वाशिंगटन (Bellevue, Washington) में चली आयी.
माइक्रोसॉफ्ट के प्रारंभिक वर्षों में ,सभी कर्मचारियों पर कंपनी के कारोबार के लिए व्यापक जिम्मेदारी थी .गेट्स व्यवसाय विवरण पर भी ध्यान कोड लिखने का कार्य भी जारी रखे.प्रथम पाँच वर्षों तक, कंपनी द्बारा जारी किए गए सभी कोड के प्रत्येक पंक्ति की वे व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करते थे, और प्रायः उसे सही करने के लिए कुछ भागों को फ़िर से लिखते थे.

विंडोज

गेट्स के देखरेख में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का पुनर्गठन जून 25, 1981 को हुआ और वाशिंगटन में पुनर्स्थापित किया गया जिसमें गेट्स को पुनः माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और निदेशक मंडल के अध्यक्ष की हैसियत से शामिल किया गया. माइक्रोसॉफ्ट ने अपना माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ (Microsoft Windows) का पहला खुदरा संस्करण 20 नवंबर, 1985को पेश किया, और अगस्त में कम्पनी ने आईबीएम (IBM) के साथ एक अलग ऑपरेटिंग सिस्टम OS/2 (OS/2), विकसित करने का सौदा तय किया.हालांकि दोनों कंपनियों ने नये सिस्टम के पहले संस्करण को सफलतापूर्वक विकसित किया,परन्तु बढ़ते रचनात्मक मतभेदों के कारण साझेदारी उपेक्षित रही.गेट्स ने मई 16 (May 16), 1991 में वितरित एक आतंरिक ज्ञापन में घोषणा की कि OS/2 की साझेदारी ख़त्म हुई और माइक्रोसॉफ्ट अपना संपूर्ण प्रयास विन्डोज़NT (Windows NT) कार्नेल (kernel) के विकास में लगायेगी.

प्रबंधन शैली

सन्1975 को माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापना से लेकर 2006 तक कंपनी की उत्पाद रणनीति गेट्स की प्राथमिक जिम्मेदारी थी.वे कंपनी के विभिन्न उत्पादों को आग्रासक रूप से प्रसारित किए, और जहाँ कहीं भी माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख स्थान हासिल कर रहा हो उन्होंने इसकी पुरजोर बचाव की.कई महत्वपूर्ण फैसलों, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के व्यपार सम्बन्धी व्यबहार (business practices) एंटी ट्रस्ट (antitrust) के कानूनी दावपेंच में फंसे, पर गेट्स का अनुमोदन था. वर्ष १९९८ मेंसंयुक्त राज्य बनाम माइक्रोसॉफ्ट (United States v. Microsoft) मामले में , गेट्स ने जो गवाही बक्तव्य दिए,कई पत्रकार उन्हें कन्नी कटना चिन्हित करते हैं.प्रासंगिक शब्दों जैसे "प्रतिस्पर्धा," "सम्बंधित," और "हम." पर वे परीक्षक डेविड बोइएस (David Boies) के साथ वितर्क में उलझे. बिजनेस विक ने लिखा

बाद में गेट्स ने कहा कि वे केवल बोइएस द्वारा उनके शब्दों और कामों के ग़लत आंकलन प्रयास का विरोध किए थे. अपने चाल चलनेवाली बयान के दौरान उन्होंने कहा,"क्या मैं बोइएस के साथ घेरा बाँध रहा हूँ?... मैंने दोषों पर बहस किए.बोइएस के प्रति तीब्रतम् कर्कश व्यव्हार के लिए जो भी जुर्माना होना चाहिए, मुझपर लगाया जाय. गेट्स के नकारने के बावजूद, न्यायाधीश ने राय दिया कि माइक्रोसॉफ्ट शेरमन एंटीट्रस्ट एक्ट (Sherman Antitrust Act) का उल्लंघन करते हुए एकाधिकार एवं बंधेज तथा प्रतियोगिता के अवरोध का उपयोग किया है.
कार्यकारी अधिकारी के रूप में ,गेट्स नियमित रूप से माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ प्रबंधकों एवं कार्यक्रम प्रबंधकों से मिलते रहे. इन बैठकों के प्रथमदृष्टतया हिसाब से यह प्रतीत होता है कि वह प्रबंधकों को, उनके व्यापार रणनीतिओं तथा प्रस्तावों में दिखनेवाले छिद्रों, जो कंपनी के दीर्घकालिक हितों को दांव पर चढा सकती है, के लिये कमकर आंकनेवाले मौखिक योद्धा रहे हैं. वे अक्सर प्रस्तुतियों पर अपनी टिप्पणियों, जैसे "ऐसी बेवकुफीभरी बात मैंने शायद ही कभी सुनी हो" से रोक लगाया करते थे. और, "क्यों नही आप अपना विकल्प (options) छोड़ शान्ति सेना (Peace Corps) में शामिल हो जाते?"और तब उनको ताव पर चढानेवाले लक्ष्य को तबतक अपने प्रस्ताव का विशद रूपसे बचाव करना होता जबतक आशानुरूप गेट्स पुरी तरह से आश्वस्त नही हो जाते. जब अधीनस्थ लोग काम बंद करते दीखते, उनका व्यंग्यात्मक टिप्पणी हुआ करता था "मैं इसे सप्ताहांत तक कर लूँगा".
माइक्रोसॉफ्ट के इतिहास के अधिकतर भाग में गेट्स की भूमिका मुख्यरूप से एक प्रबंधन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कि रही.जबकि, प्रारंभिक वर्षों में वह एक सक्रिय सॉफ्टवेर विकसित करनेवाले थे, उनका खास ध्यान कंपनी के प्रोग्रामिंग भाषा उत्पादों में रहा.TRS-80 Model 100 line (TRS-80 Model 100 line) में काम करने के समय से वह आधिकारिक तौर पर किसी विकास दल में नही थे, लेकिन काफी समय,1989 तक कोड लिखते रहे जो कंपनी के उत्पादों के रूप में भेजे गए. जून 15, 2006को गेट्स ने घोषित किया की वे अगले दो वर्षों के समय में अपने दैनिक कामकाजों की भूमिका से बाहर निकल आयेंगे ताकि परोपकारी कर्मों में अधिक समय समर्पित कर सकें.उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों दो उत्तराधिकारियों के बीच विभाजित कर दिया, स्थान राय ओज्जि (Ray Ozzie) प्रभारी दैनिक प्रबंधन और क्रेग मुंदी (Craig Mundie) प्रभारी दीर्घकालीन उत्पाद रणनीति.

निजी जीवन

गेट्स की शादी फ्रांसीसी मेलिंडा (Melinda French)के साथ डलास, टेक्सास में जून 1, 1994 को हुआ उनके तीन बच्चे हैं: जेनिफर कैथेराइन गेट्स (1996), रोरी जॉन गेट्स (1999) एवं फोएबे अदेले गेट्स (2002). बिल गेट्स का घर लेक वॉशिंगटन (Lake Washington)की ओर झांकती हुई, एक पहाड़ी के पास जो मेडीना (Medina), वॉशिंगटनमें है,21 वीं सदी की एक भू आश्रित मकान है. (earth-sheltered home), इस संपत्ति (जमीन और घर)का सार्वजनिक मूल्यांकन $1250 लाख,और वार्षिक संपत्ति कर $991हज़ार है . इसके अलावे गेट्स के निजी संग्रह में है लियोनार्दो दा विन्ची द्वारा लिखित कोडेक्स लेस्टर (Codex Leicester), जो गेट्स ने वर्ष 1994 की एक नीलामी में $308 लाख में खरीदा था.[३५]गेट्स एक गहरा अध्यनकारी के रूप में भी जाने जाते हैं, और उनके घर की विशाल पुस्तकालय के छत में, महान गाट्स्बी (The Great Gatsby) का एक उद्धरण खुदाई किया हुआ है.
गेट्स"फोर्ब्स 400 (Forbes 400)"सूची में 1993 से लगातार 2007 तक और फोर्ब्सके "विश्व के सबसे अमीर लोगों की (The World's Richest People)" सूची में 1995 से 2007 तक नम्बर एक पर रहे.संक्षेप में, वर्ष 1999 में गेट्स की संपत्ति $101 अरब पार कर गया, जिससे खबरों में उनका नाम "सेंटीबिलयेनायर" में आ गया. सन् 2000 से, डॉट-कॉम बुलबुले (dot-com bubble) के फटने से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत में गिरावट के बाद तथा कई अरब डॉलर अपने दातव्य संस्थानों में दान करने से उनके माइक्रोसॉफ्ट होल्डिंग्स के अंकित मूल्य में कमी आयी है.मई 2006 के एक साक्षात्कार में गेट्स ने टिप्पणी की कि उनकी यह कामना नही रही कि वे विश्व में सबसे धनी व्यक्ति बने क्योंकि इसप्रकार नजरों पर चढ़ना उन्हें नापसंद है. गेट्स का माइक्रोसॉफ्ट से बाहर कई निवेश है,जिससे उन्हें वर्ष 2006 में वेतन के मद में $६१६६६७ और बोनस के मद में $३५००००, कुल $९६६६६७ का भुगतान मिला. उन्होंने 1989 में एक डिजीटल इमेजिंग कंपनी कोर्बिस (Corbis) की स्थापना की.2004 में वे उनके पुराने मित्र वॉरेन बुफे (Warren Buffett) के नेतृत्व वाले एक निवेशक कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) में निर्देशक (director) बने. वे, कास्केड इनवेस्टमेंट समूह , जो एक विविध होल्डिंगवालाधन प्रबंधन (wealth management)फर्म है के ग्राहक हैं

परोपकार कार्य

जनता की यह अभिमत तीव्रतर होने पर कि वे अपने धन में से और अधिक दान कर सकते थे,गेट्स महसूस करने लगे कि अन्य लोगों की उनसे क्या अपेक्षाएँ थी.गेट्स ने ऐंड्रू कार्नेगी (Andrew Carnegie) अवंजॉन डी.रॉकफेलरके कार्यों पर अध्ययन किया.रोकफेलर (John D. Rockefeller) और अपनी माइक्रोसॉफ्ट के कुछ शेयरों को 1994 में विलियम एच गेट्स फाउंडेशन बनाने के लिए बेच डाला.गेट्स फाउंडेशन. वर्ष 2000 में गेट्स और उनकी पत्नी ने तीन पारिवारिक संस्थानों को संयुक्त कर बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) के नाम से एक दातव्य संस्थान बनाया, जो कि विश्व में सबसे बड़ी पारदर्शी तरीके से संचालित दातव्य संस्थान (charitable foundation) है. अन्य प्रमुख दातव्य प्रतिष्ठानों (charitable organization) जैसे वेलकॉम ट्रस्ट (Wellcome Trust) से भिन्न, स्थापित संस्थान अपने पृष्ठपोषकों को यह जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देती है कि मुद्रा किस प्रकार खर्च किया जा रहा है. यह डेविड रॉकफेलर (David Rockefeller) की उदारता और व्यापक परोपकारधर्मिता का एक विशेष प्रभाव माना गया. गेट्स और उनके पिता रॉकफेलर के साथ कईबार मिले और अपने विभिन्न दानकार्यों को रॉकफेलर परिवार (Rockefeller family) के परोपकारिता आधारित कार्यों के ढांचे पर,जैसे कि, विश्व के उन समस्याओं जिन्हें सरकारों और अन्य संस्थाओं द्वारा नजरंदाज किया जाता है, संगठित किया.
संस्थान के अनुदानों में से जिस मद में कोष प्रदान किए गये :
कृषिकार्य/ खेतीबाडी
कम प्रतिनिधित्त्व वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कालेज छात्रवृत्तियां (scholarships)
ऐड्सनिवारण
तीसरी दुनिया (third world) के देशों में फैले रोग
अन्य कारण
वर्ष 2000 में, गेट्स फाउंडेशन ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को $210 मिलियन गेट्स कैम्ब्रिज छात्रवृत्तियां (Gates Cambridge Scholarships) प्रदान करने के लिए समर्पित किया.फाउंडेशन ने $1बिलियन संयुक्त निग्रो कॉलेज कोष (United Negro College Fund) सहित $7बिलियन से ज्यादा की राशि विभिन्न उद्देश्यों के लिए देने का संकल्प लिया. वर्ष 2004 में फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार वर्ष 2000 से अबतक गेट्स ने $29 बिलियन से अधिक राशि दातव्य कार्यों प्रदान कर चुका है. ये दानराशियां,अक्सर अधिक अमीरों के नज़रिया में उद्दीपक तथा पर्याप्त परोपकर्धर्मी (philanthropy) बदलाव के तौर पर उधृत की जाती है,जिससे परोपकार कार्य आधार बनते नज़र आते हैं. बुफ्फे, जो कि दुनिया के समृद्ध व्यक्तियों में दुसरे थे, ने 25 जून, 2006 को घोषणा की कि उन्होंने फाउंडेशन को, कई वर्षों में सम्प्रसारित बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) क्लास बी शेयरस (share) के वार्षिक योगदान के माध्यम से $10मिलियन देने का संकल्प किया है.
गेट्स ने जून 15, 2006 को घोषणा की कि माइक्रोसॉफ्ट में उनकी अंशकालिक भूमिका रहेगी, और जुलाई 2008 से दैनिक परिचालन प्रबंधन कार्य छोडकर, परन्तु अध्यक्ष (chairman) एवं सलाहकार के रूप में बने रहने के साथ, परोपकार कार्य (philanthropy) में पूर्ण कालिक भूमिका निभायेंगे. गेट्स ने ,उनके दातव्य उद्देश्यों में योगदान के लिए लिये गये निर्णयों को प्रभावित करने का श्रेय बुफ्फे को दिया. कुछ दिनों के बाद बुफ्फे ने घोषणाकी कि वे गेट्स फाउंडेशन में गेट्स के बराबर $1.5 बिलियन तक प्रति वर्ष शेयर के माध्यम से योगदान प्रारम्भ करेंगे. बुफे ने फाउंडेशन को अपनी सम्प्रदानों को त्वरित करने में पथ प्रदर्शन कर मदद की.यह बहुत थोड़े से जीवन सीमा वाले दातव्य प्रतिष्ठानों में से एक हो गया है, जो अपने सभी संसाधनों को खर्च करने तथा इसके संस्थापकों के मरने के 50 वर्षों के अन्दर बंद करने के लिए प्रतिश्रुत है.
वॉरेन बुफे और बिल गेट्स दोनों योजनाबद्ध पितृत्व (Planned Parenthood) के जोरदार समर्थक रहे, जो बुफे और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशनस से वितीय सहायता प्राप्त एक अलाभकारी प्रतिष्ठान है.संयुक्त राज्य में सम्पन्न होनेवाले कुल गर्भपातों के लगभग 20% का सम्पादन योजनाबद्ध पितृत्व द्वारा किया जाता है.योजोनावध्य पितृत्व के लिए लगभग एक तिहाई धन सरकारी अनुदानों और अनुबंधों(वर्ष 2007 में $336.7 लाख) से तथा अवशेष क्लिनीक के आय और बिल गेट्स जैसे धनी व्यक्तियों से दान के रूप में आते हैं.

Saturday, August 29, 2009

Bhuvan

Bhuvan

Overview

ISRO launched the beta version of its web-based 3-D satellite imagery tool, Bhuvan, on August 12, 2009. Bhuvan will offer superior imagery of Indian locations compared to other Virtual Globe software with spatial resolutions ranging from 10 m to 100 m. Locations can be viewed from different perspectives and will allow for the measurement of distances. The Bhuvan portal is designed to run on slow Internet connections. The imagery would steer clear of all sensitive military installations in India for security concerns.

Bhuvan images of India along with a number of other interesting features which include weather information and even administrative boundaries of all states and districts, relevant only to the country. Bhuvan is equally capable of offering images of the globe, but the best resolution area includes India at the moment. In the Indian subcontinent, Bhuvan will be able to display a picture from ten meters away that is; a commuter moving on the road can be easily spotted.

National Remote Sensing Agency played an important role in the creation of this product. ISRO has used data provided by satellites including Resourcesat-1, Cartosat-1 and Cartosat-2 to get the best possible imagery for India. ISRO claims that the application can provide imagery of up to 10 metres for major Indian cities compared to 200 meters provided by Google Earth.

Bhuvan is based on TerraExplorer software a product of Skyline Software Systems

Features

  • Bhuvan allows users to access, explore and visualize 2D and 3D image data along with rich thematic information on soil, wasteland, water resources etc in the Indian subcontinent.
  • It displays multi-resolution, multi-sensor, multi-temporal image data.
  • Users can superpose administrative boundaries of choice on images as required.
  • It allows visualization of AWS(Automatic Weather Stations) data in a graphic view and use tabular weather data of user choice .
  • Fly to locations (Enables users to fly from the current location directly to the selected location)
  • It features a Heads-Up Display(HUD) navigation controls (Tilt slider, north indicator, opacity, compass ring, zoom slider)
  • Allows navigation using the 3D view Pop-up menu (Fly-in, Fly out, jump in, jump around, view point)
  • 3D Fly through (3D view to fly to locations, objects in the terrain, and navigate freely using the mouse or keyboard)
  • Drawing 2D objects (Text labels, polylines, polygons, rectangles, 2D arrows, circles, ellipse)
  • Drawing 3D Objects (placing of expressive 3D models, 3D polygons, boxes)
  • Snapshot creation (copies the 3D view to a floating window and allows to save to a external file)
  • Measurement tools (Horizontal distance, aerial distance, vertical distance, measure area)
  • Shadow Analysis (it sets the sun position based on the given time creating shadows and effects the lighting on the terrain)

There would be many more value added functions and facilities which will be added into the package from time to time. Particular interest of ISRO/DOS would be to provide such functionalities to common man so that they can adopt participatory approach with scientists to solve simple problems easily and interactively.

Some of the advanced functionalities to be provided in future versions:
  • Urban Design Tools (to build roads, junctions and traffic lights in an urban setting)
  • Contour map (Displays a colorized terrain map and contour lines)
  • Terrain profile (Displays the terrain elevation profile along a path)
  • Draw tools (Creates simple markers, free hand lines, urban designs)
  • Navigation map (to jump to and view locations in the 3D India)

Download

You need to be a registered member on Bhuvan Website in order to download the Bhuvan Browser Plugin. Bhuvan Plugin can be downloaded from the Bhuvan website after registration and you will also need DirectX9 or higher version for installing the plug-in. Please note that the Bhuvan Plug-in can be installed with administrative privileges only.

Alternatively, Bhuvan Setup can be downloaded from these links:
  1. Bhuvan Download (nrsc.gov.in) 
  2. Bhuvan Download (alternate) 

Technical Requirements


The Beta version of Bhuvan can run only on windows system and is optimized for Internet Explorer 6. or higher. and turn off internet explorer protected mode. Now Bhuvan works with Internet Explorer 6.0 or above, Mozilla Firefox 3.5.1 or above, Netscape 6.0 or above from 25th August 2009

Hardware and software Minimum Requirements
  • Operating System: Windows XP/Vista
  • CPU: Pentium 4 2.4GHz+ or AMD 2400xp+
  • System Memory (RAM): 512MB
  • Hard Disk: 2GB free space
  • Network Speed: 256 Kbits/sec
  • Graphics Card: 3D-capable with 32MB of VRAM
  • Screen: 1280x1024, 32-bit True Color (for best results)
  • Framework : .NET Framework 2.0
  • Graphics: Directx 9.0
  • Other: Requires the Bhuvan software (see external links for download)

Media Review of Bhuvan

Since the date of launch of Bhuvan, users are experiencing various difficulties. First most important problem is that Bhuvan site was either inaccessible or very slow. Users need registration, purpose of which is not explained and results in wastage of user's time. Further it needs download of plug-ins upto 11 MB in size with Administrative privilage. Bhuvan site gives up or hangs up frequently. It renders layers unevenly and sometime user can't see anything at all on the screen. Bhuvan promises 10 meter Zoom level but media technical analysts didn't see any image upto zoom level 10 meter. If many locations of same name exists, Bhuvan is supposed to give multiple results so that user can choose intended location. But Bhuvan fails to return multiple results.

So this is a new software from ISRO
Thanx

Friday, August 28, 2009

ए पी जे अब्दुल कलाम

 

अब्दुल कलाम
अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम (जन्म 15 अक्तूबर, 1931, रामेश्वरम, तमिलनाडू, भारत), जिन्हें आमतौर पर डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाता है वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता हैं।

जीवनचरित
धनुषकोडी गाँव जो कि तमिलनाडू में है के एक मध्यमवर्ग मुस्लिम परिवार में जन्मे कलाम ने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेकनालजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। स्नातक होने के बाद उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिये भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया। 1962 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आये जहाँ उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई। परियोजना निदेशक के रूप में भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसलवी3 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे जुलाई 1980 में रोहिणी उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था। अवुल पकीर जैनुलबीदीन अब्दुल कलाम को भारत सरकार द्वारा १९८१ में प्रशासकीय सेवा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

1982 में वे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में वापस निदेशक के तौर पर आये और उन्होंने अपना सारा ध्यान "गाइडेड मिसाइल" के विकास पर केन्द्रित किया। अग्नि मिसाइल और पृथवी मिसाइल का सफल परीक्षण का श्रेय काफी कुछ उन्हीं को है। जुलाई 1992 में वे भारतीय रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त हुये। उनकी देखरेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया और परमाणु शक्ति से संपन्न राष्ट्रों की सूची में शामिल हुआ।

डाक्टर कलाम को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से 1997 में सम्मानित किया गया। 18 जुलाई, 2002 को डाक्टर कलाम को नब्बे प्रतिशत बहुमत द्वारा भारत का राष्ट्रपति चुना गया और उन्होंने 25 जुलाई को अपना पदभार ग्र्हण किया। इस पद के लिये उनका नामांकन उस समय सत्तासीन राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन की सरकार ने किया था जिसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सम्रथन हासिल हुआ था। उनका विरोध करने वालों में उस समय सबसे मुख्य दल भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और अन्य वामपंथी सहयोगी दल थे। वामपंथी दलों ने अपनी तरफ से 87 वर्षीया श्रीमती लक्ष्मी सहगल का नामांकन किया था जो सुभाषचंद्र बोस के आज़ाद हिंद फौज में और द्वितीय विश्वयुद्ध में अपने योगदान के लिये जानी जाती हैं।

डाक्टर अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन शाकाहार और ब्रह्मचर्य का पालन करने वालों में से हैं। ऐसा कहा जाता है कि वे क़ुरान और भगवद् गीता दोनों का अध्यन करते हैं। कलाम ने कई स्थानों पर उल्लेख किया है कि वे तिरुक्कुराल का भी अनुसरण करते हैं, उनके भाषणों में कम से कम एक कुराल का उल्लेख अवश्य रहता है। राजनैतिक स्तर पर कलाम की चाहत है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका विस्तार हो और भारत ज्यादा से ज्याद महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। भारत को महाशक्ति बनने की दिशा में कदम बढाते देखना उनकी दिली चाहत है। उन्होंने कई प्रेरणास्पद पुस्तकों की भी रचना की है और वे तकनीक को भारत के जनसाधारण तक पहुँचाने की हमेशा वक़ालत करते रहे हैं। बच्चों और युवाओं के बीच डाक्टर क़लाम अत्यधिक लोकप्रिय हैं।

Wednesday, August 26, 2009

Going for MCA

After lot's of thinking and swinging between MCA and MBA finally decide for MCA and i have taken admission in MCA Distance Education Program of Sikkim Manipal University

Saturday, August 1, 2009

My First Blog

Hi,

This is my first blog on blogspot.