Saturday, October 10, 2009

बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2009 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.

अपनी प्रतिक्रिया में बराक ओबामा ने नोबेल समिति के फैसले पर आश्चर्य जताया और कहा कि वो इस पुरस्कार को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति को यह पुरस्कार उनके कूटनीतिक प्रयासों के लिए दिया गया है. ओसलो में शुक्रवार को यह घोषणा की गई है.

नोबेल पुरस्कारों के लिए बनी निर्णायक समिति ने कहा है कि बराक ओबामा को यह पुरस्कार देने का निर्णय उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयासों को विशेष गति देने के लिए किया गया है.

समिति ने कहा है कि बराक ओबामा ने लोगों के बीच परस्पर सहयोग, सहकारिता बढ़ाने की दिशा में भी काम किया है.

इस बात की भी चर्चा की गई कि बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मज़बूत करने और परमाणु अप्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है.

बराक ओबामा तीसरे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया है. इससे पहले वर्ष 1906 में थियोडो रूज़वेल्ट और वर्ष 1919 में उड्रो विल्सन ने यह पुरस्कार पाया है.

No comments:

Post a Comment