Friday, October 23, 2009

2011 Cricket World Cup


The 2011 ICC Cricket World Cup will be the tenth Cricket World Cup, and will be hosted by three South Asian Test cricket playing countries; India, Sri Lanka and Bangladesh. It will be Bangladesh's first time co-hosting a Cricket World Cup. The World Cup will use cricket's One Day International format, with fourteen national cricket teams scheduled. to compete. The World Cup will take place during the months of February and March 2011, with the first match being played on 19 February 2011.

The World Cup was originally to have been hosted by Pakistan as well, but in the wake of the 2009 attack on the Sri Lanka national cricket team in Lahore, the capital of the Pakistani province of Punjab, the International Cricket Council (ICC) were forced to strip Pakistan of its hosting rights. The headquarters of the organising committee were originally situated in Lahore, but have now been shifted to Mumbai. Pakistan was supposed to hold 14 matches, including one semi-final. 8 of Pakistan's Matches have been awarded to India, 4 to Sri Lanka and 2 to Bangladesh.

Thursday, October 22, 2009

Khetri Copper Complex (KCC)

Khetri is situated at the foothills of the Aravalli Range, which hosts copper mineralization, giving rise to a 80 km long metallogenetic province from Singhana in the north to Raghunathgarh in the south, popularly known as Khetri Copper Belt. The belt comprises of tightly folded Proterozoic metasediments that rest over basement gneisses and is a part of the North Delhi fold belt. Prominent deposits of the belt are: Khetri, Kolihan, Banwas, Chandmari, Dhani Basri, Baniwali Ki Dhani (Neem Ka Thana, Rajasthan). Other deposits are: Dholamala, Akwali, Muradpura - Pacheri (Jhunjhunu, Rajasthan), and Devtalai (Bhilwara, Rajasthan).

Origin

Regular mining ceased in this area by 1872. With the advent of 20th century, the geologists of Geological Survey of India. Indian Bureau of Mines undertook explorations. Development of Khetri Mine was started by National Mineral Development Corporation (NMDC) and the project was handed over to HCL in 1967 when HCL was formed. Subsequently, smelting and refining facilities were added.

Khetri comprises of Khetri town and Khetrinagar. Khetri town was founded by Raja Khet Singhji Nirwan, and Khetrinagar, which is about 10 km away from Khetri town, is developed and maintained by Hindustan Copper Limited.

Existing Infrastructure

  • Established in 1967
  • Mechanized underground mines namely 'Khetri' and 'Kolihan' (capacity 1.0 million tonnes of ore per annum)
  • Beneficiation plant (capacity 1.81 million tonnes per annum)
  • cess plants to produce 31,000 TPA of refined copper


Ore Reserves including resources
Khetri Mine          26 million tonnes @ 1.13 % Cu 
 Kolihan Mine         20.64 million tonnes @ 1.35 % Cu 
 Banwas Block         25.02 million tonnes @ 1.69 % Cu  
 Chandmari-Kolihan
 Intervening block    12.10 million tonnes @ 1.03  % Cu 

Wednesday, October 21, 2009

In Hyderabad, traffic starts flowing on India's longest flyover


Hyderabad, Oct 19 (IANS) Access to Rajiv Gandhi International Airport at Shamshabad, about 30 km from the city, is set to become smoother and faster with India's longest flyover being thrown open to traffic Monday.

The 11.633 km long PVNR Expressway, named after former Prime Minister P.V. Narasimha Rao, connects the Mehdipatnam area in the city to the Hyderabad-Bangalore national highway (NH 7) en route to the international airport.

Built by Hyderabad Metropolitan Development Authority (HMDA) at a cost of Rs.4.39 billion, the 17.2-metre-wide four-lane elevated expressway starts at Sarojini Devi Eye Hospital at Mehdipatnam and lands at Aramghar Junction on NH 7 to join an underpass.

The airport-bound traffic will proceed further to get on to the trumpet interchange, providing faster access to the airport.

HMDA officials say the facility would cut the travel time to the airport by 30 to 40 minutes. Presently, it takes 45 minutes to one hour for a person to reach the airport from different points in the city.

The project, work on which was launched after the foundation stone was laid for the airport in 2005, has completed one-and-half year after the airport launched commercial operations.

The PVNR Expressway, which encompasses 327 spans, was delayed due to various reasons including financial constraints over the last one year.

It was last scheduled to be inaugurated on Oct 2 but was put off in view of the death of chief minister Y.S. Rajasekhara Reddy, who had laid the foundation stone for the project.

Chief Minister K. Rosaiah will inaugurate the Expressway Monday evening, fulfilling the long felt need of air passengers.

In a move aimed at ensuring fast and smooth traffic on Expressway, the Hyderabad and Cyberabad police have prohibited entry of two-wheelers, three-wheelers, all types of goods vehicles and slow-moving vehicles.

Since the down and up ramps are yet to be completed, the motorists will have to be careful while getting on to the Expressway as they will not be able to get down before covering the entire distance. However, median gaps have been provided at three points as a temporary measure for emergency U-turns.

Officials said a speed of 100 km per hour was envisaged on the Expressway but for light motor vehicles the speed limit will be 60 kmph. According to HMDA chief engineer Vivek Deshmukh, sound barriers were being installed at five points to reduce traffic noise pollution in residential and hospital zones.

The project was also mired in a naming controversy. Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (MIM), the powerful Muslim political party in the city, and various other Muslim groups had opposed naming the Expressway after Narasimha Rao as they blame him for demolition of Babri Masjid at Ayodhya.

After the death of Rajasekhara Reddy in a helicopter crash Sep 2, these groups demanded that the project be named after the late chief minister. However, the state government ignored this demand.

Saturday, October 10, 2009

बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2009 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.

अपनी प्रतिक्रिया में बराक ओबामा ने नोबेल समिति के फैसले पर आश्चर्य जताया और कहा कि वो इस पुरस्कार को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति को यह पुरस्कार उनके कूटनीतिक प्रयासों के लिए दिया गया है. ओसलो में शुक्रवार को यह घोषणा की गई है.

नोबेल पुरस्कारों के लिए बनी निर्णायक समिति ने कहा है कि बराक ओबामा को यह पुरस्कार देने का निर्णय उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयासों को विशेष गति देने के लिए किया गया है.

समिति ने कहा है कि बराक ओबामा ने लोगों के बीच परस्पर सहयोग, सहकारिता बढ़ाने की दिशा में भी काम किया है.

इस बात की भी चर्चा की गई कि बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मज़बूत करने और परमाणु अप्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है.

बराक ओबामा तीसरे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया है. इससे पहले वर्ष 1906 में थियोडो रूज़वेल्ट और वर्ष 1919 में उड्रो विल्सन ने यह पुरस्कार पाया है.

Friday, October 9, 2009

Portable Document Format (PDF)



Portable Document Format (PDF) is a file format created by Adobe Systems in 1993 for document exchange. PDF is used for representing two-dimensional documents in a manner independent of the application software, hardware, and operating system. Each PDF file encapsulates a complete description of a fixed-layout 2D document (and, with Acrobat 3D, embedded 3D documents) that includes the text, fonts, images, and 2D vector graphics which compose the documents.
Adobe Systems co-founder John Warnock outlined a system called "Camelot", that evolved into the Portable Document Format (PDF) file-format.
Formerly a proprietary format, PDF was officially released as an open standard on July 1, 2008, and published by the International Organization for Standardization as ISO/IEC 32000-1:2008.

Thursday, October 8, 2009

नोबेल पुरस्कार


नोबेल पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ़्रेद नोबेल की याद में वर्ष १९०१ मे शुरू किया गया है। आल्फ़्रेद नोबेल ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कुल ३५५ आविष्कार किए थे जिनमें वर्ष १८६७ में डायनामाइट का आविष्कार भी है। दिसंबर १८९६ में जब उनकी म्रुत्यु हुई तो वे यूरोप के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। और जनवरी १८९७ में जब उनकी वसीयत सामने आई तो पता चला कि उन्होंने अपनी संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा एक ट्रस्ट बनाने के लिए अलग कर दिया है। उनकी इच्छा थी कि इस पैसे के ब्याज से हर साल उन लोगों को सम्मानित किया जाए जिनका काम मानवजाति के लिए सबसे कल्याणकारी पाया जाए। ये पुरस्कार हर साल शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं। २९ जून १९०० को नोबेल फ़ाउंडेशन की स्थापना हुई और १९०१ में पहला नोबेल शांति पुरस्कार रेड क्रॉस के संस्थापक ज्यां हैरी दुनांत और फ़्रेंच पीस सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष फ्रेडरिक पैसी को संयुक्त रूप से दिया गया|

Tuesday, October 6, 2009

Yottabyte

A yottabyte (derived from the SI prefix yotta-) is a unit of information or computer storage equal to one septillion (one long scale quadrillion or 1024) bytes. It is commonly abbreviated YB. As of 2009, no computer has yet achieved one yottabyte of storage. In fact, the combined space of all the computer hard drives in the world does not amount to even one zettabyte. According to one study, all the world's computers stored approximately 160 exabytes in 2006. As of 2009 the entire internet was estimated to contain close to 500 exabytes.
When used with byte multiples, the SI prefix indicates a power of 1,000:
  • 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes — 10008, or 1024
The term "yobibyte" (YiB), using a binary prefix, is used for the corresponding multiple of 1024

TOP500


The TOP500 project ranks and details the 500 most powerful known computer systems in the world. The project was started in 1993 and publishes an updated list of the supercomputers twice a year. The project aims to provide a reliable basis for tracking and detecting trends in high-performance computing and bases rankings on HPL, a portable implementation of the High-Performance LINPACK benchmark for distributed-memory computers.
The TOP500 list is compiled by Hans Meuer of the University of Mannheim, Germany, Jack Dongarra of the University of Tennessee, Knoxville, Erich Strohmaier and Horst Simon of NERSC/Lawrence Berkeley National Laboratory.
The list is updated twice a year. The first of these updates always coincides with the International Supercomputer Conference in June, the second one is presented in November at the IEEE Super Computer Conference in the USA.

Sunday, October 4, 2009

विंग्स आफ फायर: एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम


विंग्स आफ फायर: एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम (१९९९), भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की आत्मकथा है। इसके सह-लेखक अरुण तिवारी हैं। इसमे अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर लगभग १९९९ तक के जीवन सफर के बारे मे बताया गया है। मूल रुप मे अंग्रेजी मे प्रकाशित यह किताब, विश्व की १३ भाषाओ मे अनूदित हो चुकी है। जिसमे भारत की प्रमुख भाषाए हिंदी, गुजराती, तेलगु, तमिल, मराठी, मलयालम के साथ-साथ कोरियन, चीनी और ब्रेल लिपि भी शामिल है।

स्वरूप
आत्मकथा ४ भागों में विभाजित है।

अनुस्थापन
अनुस्थापन(Orientation)शीर्षक से लिखा गया पहला भाग, तीन अध्यायों मे विभाजित है। इसमे डॉ. अब्दुल कलाम के बचपन से ले के पहले ३२ वर्षो के संस्मर्णो का वर्णन है। इन वर्षों मे डा. कलाम के बचपन, शिक्षा और शुरूआती कार्यजीवन के बारे मे बताया गया है। डा. कलाम का जन्म तमिलनाडु मे रामेश्वरम मे मध्यम वर्गीय तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके परिवार, चचरे भाईयों, शिक्षकों और अन्य लोगों से पडे प्रभावों के बारे में वर्णन किया गया है। रामेश्वरम में प्राइमरी स्कूल में पढ़ने के बाद, डॉ. कलाम शवार्टज़ हाई स्कूल, रामनाथपुरम गए और वहाँ से उच्च शिक्षा के लिए सेंट जोज़िफ़ कालेज, तीरुच्छीरापल्ली (त्रिची) गए। उनके शिक्षा के बारे मे किए गए वर्णन मे वे अपने शिक्षकों और उनके साथ हुए अनुभवों के बारे में बताते हैं। सेंट जोज़िफ़ कालेज से बीएससी पास करने के बाद विमान-विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी (MIT) में दाखिला लिया। १९५८ में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेकनालजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। एम आई टी से एक प्रशिक्षार्थी के रूप में वह एच ए एल बैंगलोर गए। इसके बाद डॉ. कलाम ने डी टी डी एंड पी (वायु) के तकनीकी केन्द्र (सिविल विमानन) में वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रूप में २५० मासिक मूल वेतन पर नौकरी आरंभ की। इस भाग के अंत मे वे ६ महीने के प्रशिक्षण के लिए नासा, अमेरिका जाते है।

सृजन
सृजन(Creation) भाग, ७ अध्यायो मे है, अध्याय ४ से अध्याय १० तक। इसमे डा. कलाम के जीवन के १७ सालों (१९६३-१९८०) का वर्णन है। इस भाग में, इन वर्षो मे हुए उनके काम और भारत के तकनीकी विकास की कहानी मिलती है। डा. कलाम इसरो मे काम करने वाले एक इंजीनीयर से देश की बहुचर्चित तकनीकी परियोजना, एसएलवी के प्रमुख बनते है। इस दौरान उनको अन्य छोटी बड़ी सफलता और असफलाताओं से सामना करना पडता है। वे न केवल उच्च अधिकारियों का वर्णन करते है वरन कई उभरते हुए वैज्ञानिकों के साथ हुए अनुभवों के बारे में भी लिखते हैं। १९७६ मे उनके पिता का देहांत होता है। १९८१ मे उन्हें पद्मभूषण मिलता है। इस भाग के अंत मे वे डीआरडीएल के निर्देशक के रूप मे चुने जाते हैं|

प्रसादन
प्रसादन(Propitiation) इस भाग मे डा. कलाम के जीवन के अगले १० सालों के बारे मे लिखा गया है। यह भाग ५ अध्यायो में है, अध्याय ११ से अध्याय १४ तक। इस भाग में उनके द्वारा डीआरडीएल में किए उनके प्रबंधन संबंधित कार्यो का ज्यादा वर्णन है। डीआरडीएल प्रयोगशाला डा. कलाम के प्रबंधन के अंतर्गत आत्मविश्वास के साथ भारत के मिसाइल परियोजना का निर्माण करती है। इस भाग में वे वर्णन करते हैं कि कैसे वे इस काम को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों का चुनाव करते है। उनके रास्ते मे आई मुश्किलों को हल करने के लिए वे पारंपरिक शैली से हटकर नए निर्णय लेते हैं। वे शिक्षण संस्थाओं के साथ भी भागीदारी करते हैं।

अवलोकन
अवलोकन(Contemplation) नामक अंतिम भाग २ अध्यायो में है, अध्याय १५ और अध्याय १६। इसमें डा. कलाम के जीवन के अगले ९ सालों (१९९१-१९९९) तक का वर्णन है। इस भाग में डा. कलाम अपने जीवन के अनुभवों, ज्ञान और विचार को संकलित करते है। वर्ष १९९७ में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होते हैं और देश की आने वाली पीढ़ी को संदेश देते हैं।

स्रोत : विकिपीडिया

Saturday, October 3, 2009

ओलंपिक 2016


कोपेनहेगेन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जादू भी शिकागो को ओलंपिक मेजबानी दिलाने में नाकाम रहा और ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो ने 2016 में होने वाले खेल महांकुभ की मेजबानी हासिल करके बाजी मार ली।
दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति का भावनात्मक आग्रह भी काम नहीं आया। इससे ओलंपिक की मेजबानी को लेकर चली कड़ी जंग का पता भी चलता है जिसमें रियो डि जेनेरिया ने मैड्रिड, टोक्यो और शिकागो को पीछे छोड़कर ओलंपिक का मेजबान बनने का गौरव हासिल किया। यह पहला अवसर होगा जबकि दक्षिण अमेरिका के किसी शहर में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। रियो डि जेनेरियो के लिए हालांकि मेजबानी हासिल करना आसान नहीं रहा। होनोलुलु में जन्में ओबामा अपने विरोधियों की आलोचना को दरकिनार करके शिकागो का पक्ष रखने के लिए स्वयं यहां मौजूद थे। वह डेनमार्क की राजधानी में जितने समय भी रहे उनका एकमात्र एजेंडा शिकागो को मेजबानी दिलवाना रहा।
अमेरिकी की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। वह शिकागो की रहने वाली है और बुधवार से उन्होंने यहां कई बैठकों में भाग लिया लेकिन उनका जादू भी मतदाताओं को नहीं रिझा पाया। मिशेल ने वादा किया था, 'हम इन खेलों को दुनिया तक पहुंचने के लिए वाहन की तरह उपयोग करेंगे।' लेकिन यह सब काम नहीं आया तथा शिकागो मतदान के पहले दौर में बाहर हो गया। शिकागो की तरह टोक्यो ने भी काफी कोशिश की थी। ओबामा के बाद जापान के प्रधानमंत्री युकी होतोयामा ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी थी और बताया कि पर्यावरणीय दृष्टि से टोक्यो का ग्रीन ओलंपिक का आयोजन करना कितना महत्वपूर्ण है।
मेजबानी की दौड़ में शामिल चारों शहरों में से केवल टोक्यो को ही ओलंपिक के आयोजन का अनुभव था। उसने 1964 में ओलंपिक की मेजबानी की थी। टोक्यो भी मतदाताओं को नहीं रिझा पाया और दूसरे दौर में बाहर हो गया जिससे मुकाबला रियो डि जेनेरिया और मैड्रिड के बीच रह गया। स्पेन के प्रधानमंत्री जोस लुईस रोड्रिग्ज जापाटेरो ने मैड्रिड की दावेदारी की अगुवाई की। स्पेन में इससे पहले 1992 में बार्सिलोना में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। स्पेन के प्रतिनिधिमंडल में आईओसी के पूर्व अध्यक्ष 89 वर्षीय जुआन एंतेनियो समारांच भी थे जिन्होंने मैड्रिड को मेजबानी देने की अपील की। स्पेन के राजा जुआन कार्लोस और फुटबाल क्लब रीयाल मैड्रिड के कप्तान राल भी मौजूद थे लेकिन रियो डि जेनेरियो के सामने किसी की नहीं चली।
ओबामा की तरह ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनासियो लुला डी सिल्वा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति [आईओसी] के 95 मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहता हूं कि अब ब्राजील का वक्त है। दुनिया में आर्थिक रूप से चोटी के दस देशों में ब्राजील ही ऐसा है जिसने ओलंपिक आयोजन नहीं किया है। हमें मौका दो और आपको इस पर खेद नहीं होगा।' ब्राजील ने फीफा के पूर्व अध्यक्ष 93 वर्षीय जाओ हावेलेंज को रियो डि जेनेरियो की प्रस्तुति की शुरुआत करने के लिए चुना और उन्होंने बड़ी भावनात्मक अपील की। हावेलेंज ने कहा, 'मैं आप सभी को अपने 100वें जन्मदिन पर 2016 में नए ब्राजील में अपने शहर में आमंत्रित करता हूं। रियो में मेरा जन्म हुआ। वहीं से मैंने अपनी यात्रा शुरू की और इतिहास बनते हुए देखा।'

स्रोत : याहू न्यूज़

Friday, October 2, 2009

Maharaja Ajit Singh of Khetri


Maharaja Ajit Singh Bahadur (1861-1901) was a ruler of the Indian princely state of Khetri between 1870-1901. He was a close friend and disciple of Swami Vivekananda. Ajit Singh is know for his monetary support he provided to Vivekananda, and encouraging him to speak at the Parliament of the World's Religions at Chicago in 1893.
Swami Vivekananda and Ajit Singh had a very intimate and cordial relationship. Vivekananda first visited Ajit Singh as a wandering monk in 1891. As a state-guest, Swamiji spent two and a half months at Khetri. Influenced by Vivekananda's ideas, he became his disciple. Later when Vivekananda decided to sail to the West to talk at the Parliament of the World's Religions in Chicago at 1893, Ajit Singh provided him the financial aid and got him the ticket for the ship to America from Bombay. It was under Ajit Singh's request, that Vivekananda assumed his monastic name.
Vivekananda wrote a stream of letters to Ajit Singh from the West, and later from India. Ajit singh is known for the financial support he provided for Vivekananda for his social service. On 17 December 1897, at Khetri, Swamiji said in a meeting that whatever little he had done for the uplift of India would not have been possible had he not met the Raja of Khetri. Again, he wrote in a letter to Munshi Jagmohanlal on 11 October 1897, "Certain men are born in certain periods to perform certain actions in combination. Ajit Singh and myself are two such souls—born to help each other in a big work for the good of mankind.… We are as supplement and complement."
In 1958, Ramakrishna Mission was started at the Palace of Khetri, which was donated by Raja Ajit Singh's grandson, Raja Bahadur Sardar Singh. The palatial building has been named as "Vivekananda Smriti Mandir", which houses marble statues of Raja Ajit Singh and Swami Vivekananda. The room at the topmost storey where Swamiji used to stay and had spiritual discourses with Raja Ajit Singhji, has been converted into a prayer room.

External links

Ref: Wikipedia